जहाज पर रहने के लिए महिला ने बेच दिया घर, छोड़ दी नौकरी, फिर हुआ कुछ ऐसा, सड़क पर रहने की आ गई नौबत!


सोचिए अगर आपको पानी के जहाज पर दुनिया घूमने का मौका मिले तो क्या आप इस मौके को गंवाना चाहेंगे? फ्लोरिडा की एक महिला को जब पता चला कि उसके पास ये मौका है, तो उसने भी इसे नहीं जाने दिया. उसे पता चला कि एक क्रूज 3 सालों तक 135 देश घुमाएगी तो उसने फटाफट उसका टिकट खरीदने (Woman sell house for cruise ticket) के लिए पैसों का इंतजाम किया और उन 1000 यात्रियों में शामिल हो गई. पैसे जुटाने के लिए उसने घर, नौकरी सब कुछ छोड़ दिया. पर फिर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसकी सड़क पर रहने की नौबत आ गई.

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार फ्लोरिडा (Florida, USA) की मेरेडिथ शे (Meredith Shay) ने पिछले साल मिरर को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की थी कि वो उन 1000 यात्रियों में शामिल हैं जिन्होंने ‘लाइफ एट सी’ नाम की क्रूज पर बुकिंग करवाई थी. ये जहाज 3 सालों के वर्ल्ड टूर पर निकलने वाला था, जिसमें यात्रा करने वाले लोग 135 देशों का सफर करते. इस जहाज का टिकट 4 करोड़ रुपये था. उन्होंने अपने लिए सातवें फ्लोर पर एक बालकनी वाला कैबिन बुक कर लिया था.

पैसे डूबने के बाद भी महिला को इस बात का कोई दुख नहीं है. (फोटो: Meredith Shay)

करोड़ों रुपये में बुक किया टिकट
इन पैसों को जुटाने के लिए उन्होंने अपना घर बेच दिया था, साथ ही नौकरी भी छोड़ दी थी. उनका कहना था कि उनके न ही बच्चे हैं, और न ही नाती-पोते हैं, ऐसे में वो आजाद हैं और आराम से 3 सालों तक दुनिया घूम सकती हैं. उन्होंने जैसे ही इस क्रूज के बारे में सुना, फौरन इसका टिकट बुक कराने की कोशिश में लग गईं और सिर्फ 12 घंटों के अंदर ही उन्होंने टिकट बुक करवा लिया. उन्होंने घर बेच दिया, एक स्टोरेज यूनिट किराये पर ले लिया, जहां वो अपने घर का सामान रखने वाली थीं, 4 सूटकेस पैक कर लिए. इतनी तैयारियों के बाद अचानक उन्हें एक खबर मिली, जिसने उनकी जिंदगी को हिलाकर रख दिया. पिछले साल उन्हें मियामी से शिप की यात्रा शुरू करनी थी, पर आखिरी समय में ऑपरेटर्स ने बताया कि शिप बहामास से चलेगी, फ्लोरिडा से नहीं. मगर उसके बाद फिर उन्हें सूचना दी गई कि क्रूज को पूर्ण रूप से कैंसिल कर दिया गया है.

पैसे डूबने के बाद भी नहीं टूटी महिला
‘लाइफ एट सी’ शिप की कंपनी ‘माइरे क्रूज’ के मालिक वेदत उगरूलु ने बताया कि 7 अक्टूबर को मिडिल ईस्ट में हुए हमले के बाद वो शिप को यात्रा के लिए नहीं निकाल सकते. अब कंपनी ने कहा कि वो 3 किस्तों में लोगों के पैसे लौटा देगी. महिला को काफी नुकसान हो गया और वो सड़क पर रहने की स्थिति में आ गई हैं, पर वो अभी भी खुश हैं और इसके बेहतर साइड को देख रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर फिलहाल कोई जिम्मेदारी नहीं है, वो आजाद हैं. अब उन्होंने तय किया है कि वो दूसरे क्रूज की यात्रा पर निकलेंगी और साउदी अरब के साथ-साथ दुबई की भी यात्रा करेंगी.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.