जिम में जमकर पसीना बहा रहे विक्की कौशल, शेयर किया वीडियो, फैंस को दिखाई वर्कआउट की झलक


नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल फिटनेस फ्रीक हैं. वह खुद को फिट रखने के लिए जिम में जमकर पसीना बहाते हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय में दमदार बॉडी बना ली है. वह अक्सर जिम में एक्सरसाइज करने के वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. अब विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं.

विक्की कौशल ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो किया है, जिसमें वह पुल अप करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल ब्लैक स्वेटपैंट और बेसबॉल कैप के साथ सफेद स्लीवलेस टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. फ्रेम में आते ही एक्टर 10 से ज्यादा पुल अप करते हैं और फिर चले जाते हैं. बैकग्राउंड में करण औजला का गाना ‘फायर’ बज रहा है. विक्की कौशल के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

(फोटो साभार: Instagram@vickykaushal09)

छत्रपति संभाजी महाराज बनकर छा गए विक्की
इन दिनों विक्की कौशल की झोली में कई बड़ी फिल्में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘छावा’ है. इसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म संभाजी के जीवन पर आधारित है. विक्की कौशल के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. उनका किरदार संभाजी महाराज की पत्नी यशुबाई भोसले का है. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं. फिल्म से विक्की कौशल का लुक सामने आ चुका है.

बड़े पर्दे पर भगवान परशुराम बनेंगे विक्की कौशल
इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के साथ अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी हैं. इसके अलावा विक्की कौशल के पास अमर कौशिक के डायरेक्शन में बन रही ‘महावतार’ फिल्म है, जिसमें वह चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया, जिसमें विक्की कौशल का दमदार लुक देखने को मिला.

साल 2026 में रिलीज होगी ‘महावतार’
मेकर्स ने ‘महावतार’ का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि दिनेश विजान ने धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को जीवंत कर दिया है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित महावतार में विक्की कौशल चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में हैं. यह फिल्म साल 2026 में क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी.

Tags: Entertainment news., Vicky Kaushal



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.