जेठालाल ने पकड़ा प्रोड्यूसर का कॉलर? शो छोड़ने के दावों पर दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
दिलीप जोशी और असित मोदी।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों का पसंदीदा शो है। ये शो कभी अच्छे तो कभी बुरे कारणों से चर्चा में बना रहता है। एक बार फिर शो सुर्खियों में है और इस बार इसके पीछे के कारण कुछ अच्छे नहीं हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। 

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

शो नहीं छोड़ रहे दिलीप

इसी कड़ी में दिलीप जोशी ने आगे कहा, ‘पहले, मेरे शो छोड़ने की भी अफवाहें थीं, जो पूरी तरह से झूठी हैं। और अब ऐसा लगता है कि हर कुछ हफ्ते में असित भाई और शो को किसी न किसी तरह से बदनाम करने की कोशिश में एक और नई कहानी आ जाती है। ऐसी चीजों को बार-बार सामने आते देखना निराशाजनक है और कभी-कभी मैं यह सोचने से खुद को नहीं रोक पाता कि क्या कुछ लोग सिर्फ शो की निरंतर सफलता से ईर्ष्या करते हैं। मुझे नहीं पता कि इन कहानियों को फैलाने के पीछे कौन है, लेकिन मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं। मैं यहां हूं, मैं शो के लिए हर दिन उसी प्यार और जुनून के साथ काम कर रहा हूं और मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं इतने लंबे समय से इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा रहा हूं और मैं इसका हिस्सा बना रहूंगा।’

मीडिया से दिलीप जोशी ने गुजारिश

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्टर ने इसी कड़ी में कहा, ‘हम सभी इस शो को सर्वश्रेष्ठ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता में एक साथ खड़े हैं और मैं बस यही चाहता हूं कि मीडिया ऐसी दुखद कहानियों को छापने से पहले तथ्यों की पुष्टि करने के लिए एक पल ले। आइए इस शो द्वारा इतने सारे लोगों के लिए लाई गई सकारात्मकता और खुशी पर ध्यान दें। हमेशा हमारा समर्थन करने के लिए हमारे प्रशंसकों का धन्यवाद, यह वास्तव में दुनिया का मतलब है।’

क्या है पूरा मामला

बता दें, इससे पहले न्यूज18 में छपी एक रिपोर्ट में प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि दोनों के बीच झगड़े ने दिलीप जोशी को मोदी का कॉलर खींचने के लिए उकसा दिया था। सूत्र ने विस्तार से बताया कि जब असित मोदी ने उनसे बात करने की उनकी कोशिश को नजरअंदाज किया तो एक्टर ने अपमानित महसूस किया। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों ने बताया कि अभिनेता की बात सुनने के बजाय, निर्माता अभिनेता कुश शाह से मिलने चले गए, जिन्होंने शो में गोली की भूमिका निभाई थी और अपनी आखिरी शूटिंग पूरी कर के शो छोड़ दिया है। इसी कड़ी में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नाराज दिलीप जोशी द्वारा शो छोड़ने की धमकी दिए जाने के बाद निर्माता शांत हो गए। ये भी दावा किया गया कि बहस तब हुई जब जोशी अपनी छुट्टियों के बारे में बात करने के लिए निर्माता के पास पहुंचे मोदी ने उन्हें अनदेखा कर दिया जिससे गरमागरम बहस हुई। बात तब हद से पार हो गई जब कहा गया कि दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया। फिलहाल अब इन दावों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने इनका खंडन किया है।  





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.