टीनेज में हुआ प्यार, 15 साल किया डेट, 32 की उम्र में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से इस दिन शादी कर रही टॉप एक्ट्रेस


मुंबई. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की चर्चाओं के बाद साउथ की एक टॉप एक्ट्रेस भी शादी की तैयार कर रही हैं. इस एक्ट्रेस को आलिया भट्ट की हमशक्ल भी कहा जाता है. हम बात कर रहे हैं कीर्ति सुरेश की. रिपोर्ट के मुताबिक, कीर्ति 11 और 12 दिसंबर को गोवा में इंटिमेट वेडिंग करेंगी. वह लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी करने वाली हैं. एंटनी और कीर्ति 15 साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की मुलाकात और दोस्ती टीनेज में ही हुई थी.

डीटी नेक्स्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीर्ति सुरेश उस समय हाई स्कूल में थीं, जबकि एंटनी थाटिल उस समय कोच्चि में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे. पिछले कुछ सालों में इस कपल ने एक लो-प्रोफाइल रिलेशनशिप बनाए रखा है, और उम्मीद है कि शादी में करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक इंटिमेट वेडिंग सेरिमनी होगी.

कीर्ति सुरेश वरुण धवन की बेबी जॉन से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @keerthysureshofficial)

कीर्ति सुरेश का जुड़ा था अनिरुद्धा रविचंदर के साथ नाम

रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि जल्द ही कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल इसकी ऑफिशिल अनाउंसमेंट करेंगे. कीर्ति का नाम पहले म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ जुड़ा था. कहा जा रहा था कि दोनों रिलेशनशिप हैं और जल्द ही शादी करेंगे. हालांकि,कीर्ति और उनके पिता दोनों ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था.

न भारी भरकम लहंगा, न ही इंडो-वेस्टर्न, नागा चैतन्य संग शादी के लिए शोभिता पहनेंगी ये आउटफिट, लगी है गोल्ड की जरी

कीर्ति सुरेश ने किया था दावा खारिज

ओटीटी प्ले को दिए गए एक बयान में कीर्ति सुरेश के पिता ने स्पष्ट किया था कि दावों में कोई सच्चाई नहीं है, उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध और कीर्ति बस अच्छे दोस्त हैं. कीर्ति ने खुद पहले अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही थी, और अपनी शादी की अफवाहों को खारिज किया था.

कीर्ति सुरेश का बॉलीवुड डेब्यू

बात करें वर्कफ्रंट की, तो कीर्ति सुरेश को आखिरी बार सुमन कुमार द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘रघु थाथा’ में देखा गया था. वह तमिल ब्लॉकबस्टर ‘थेरी’ के रीमेक बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ अपने मचअवेटेड बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. बेबी जॉन क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें वरुण धवन का एक्शन अवतरा देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्देशन कलीश ने किया और एटली इसके प्रोड्यूसर हैं.

Tags: Keerthy Suresh, South cinema



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.