ट्रोल हुआ एक्टर, लिया धर्म का सहारा! बताया- ‘हम एक ही घर में रहते हैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई’
नई दिल्ली. विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है. एक्टर अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हुए हैं. वो हर मुमकिन प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू दे रहे हैं. इस दौरान वो एक इंटरव्यू में 1947 में मिली भारत की आजादी को ‘तथाकथित’ कह बैठे जिसके बाद लोगों का उनपर गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर पर आरोप लगाए कि फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने अपने सुर पूरी तरह बदल लिए हैं.
विक्रांत ने ‘टॉप एंगल विद सुशांत सिन्हा’ पॉडकास्ट में कहा था कि हम युवा राष्ट्र हैं और हमारे अंदर से गुलामी की मानसिकता अभी पूरी तरह से गई नहीं है. बस उनका ये बयान जैसे ही सामने आया विक्रांत के फैंस भी उनकी निंदा करने लगे. ऐसे में एक्टर ने अपने ही परिवार का उदाहरण देकर अपना बचाव किया है. वो कहते हैं कि वो लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोग एक ही घर में रहते हैं.
विक्रांत का मुस्लिम भाई करता है दिवाली पूजन
विक्रांत मैसी के पिता क्रिस्चियन हैं और उनकी मां सिख हैं. एक्टर के भाई ने 17 साल की उम्र में धर्म परिवर्तन कर लिया था. शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में ’12वीं फेल’ एक्टर कहते हैं कि उनका पूरा परिवार एक साथ मिलकर सारे त्योहार मनाता है. उनका भाई मुस्लिम होने के बावजूद उनके साथ मिलकर दिवाली और होली मनाता है. वो दिवाली पर मुस्लिम होकर भी लक्ष्मी पूजन करता है.
सभी धर्म को मानता है एक्टर का परिवार
एक्टर आगे बताते हैं कि वो लोग भी उनके भाई के घर पर ईद मनाते हैं. विक्रांत मैसी कहते हैं कि उनकी मां सिख होकर भी उनके और पत्नी शीतल के साथ करवा चौथ में शामिल हुई थीं. उनके पिता क्रिस्चियन होकर भी मंदिर जाते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि वो क्रिस्चियन नहीं हैं, वो रोज दिन में दो बार चर्च भी जाते हैं. यही हमारे भारत की खूबसूरती है.
गोधरा कांड पर बनी है ‘द साबरमती रिपोर्ट’
एक्टर आगे बताते हैं, ‘जैसे मेरा परिवार एक-साथ रहता है, वैसे ही हमारे देश में सभी धर्म के लोग एक-साथ प्यार से रहते हैं. हमारे देश में सभी धर्म को एक समान समझा जाता है’. बता दें, विक्रांत मैसी की फिल्म 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है. इस फिल्म में ट्रेन में जलाए गए लोगों की कहानी बयां की किए जाने का दावा किया गया है.
Tags: Entertainment news., Vikrant Massey
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 10:58 IST