तबला वादक ही नहीं, एक बेहतरीन एक्टर भी थे जाकिर हुसैन, महान संगीतकार की 5 अनसुनी बातें


नई दिल्ली: जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वे दिल से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित थे. वे महान तबला वादकों में से एक थे. उन्होंने अपनी प्रतिभा से दुनियाभर के कला प्रेमियों पर असर डाला था. वे सिर्फ एक संगीतकार नहीं थे. उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की थी. उन्हें सोलो एल्बम ‘मेकिंग म्यूजिक’ से भारी लोकप्रियता मिली थी, जिसका उन्हें भी अंदाजा नहीं था. उनके म्यूजिक टैलेंट का प्रभाव सिनेमा जगत पर भी था. उन्होंने ‘द परफेक्ट मर्डर’, ‘मिस बीटीज चिल्ड्रन, ‘साज’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्मों के लिए भी काम किया था. वे एक काबिल एक्टर भी थे. वे बतौर अभिनेता पहली बार 1983 की फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ में नजर आए थे, जिसमें शशि कपूर अहम रोल में थे.

जाकिर हुसैन ने जब एक्टिंग से किया कमाल
साल 1998 की फिल्म ‘साज’ में जाकिर हुसैन ने शबाना आजमी के साथ अहम रोल निभाया था, जो अपने कॉन्टेंट की वजह से काफी विवादों में रही थी. शबाना आजमी के प्रेमी के रोल में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था. कहते हैं कि फिल्म की कहानी लता मंगेशकर और आशा भोसले की निजी जिंदगी से प्रेरित थी. टीवी9हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, लता मंगेशकर ने फिल्म को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी.

जाकिर हुसैन की फिल्म ‘साज’ काफी विवादों में रही थी.

पिता अल्लाह रक्खा भी थे मशहूर तबला वादक
जाकिर हुसैन ने 3 साल की उम्र में अपने पिता अल्लाह रक्खा से संगीत की तालीम लेनी शुरू कर दी थी. जाकिर हुसैन के परिवार का संगीत से काफी पुराना नाता है. उनके पिता अल्लाह रक्खा भी एक मशहूर तबला वादक थे, जिन्होंने रविशंकर और अली अकबर खान जैसे दिग्गज संगीतकारों के साथ काम भी किया था. उन्होंने मुंबई के माहिम में सेंट माइकल हाई स्कूल में शुरुआती पढ़ाई की थी और मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था.

5 ग्रैमी अवॉर्ड किए थे अपने नाम
जाकिर हुसैन को भारत सरकार ने 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. उन्हें 1990 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप और 2018 में रत्न सद्स्य से भी सम्मानित किया गया था. उन्हें 1999 में ‘यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल एंडॉमेंट फॉर द आर्ट्स’ की ‘नेशनल हेरिटेज फेलोशिप’ से सम्मानित किया गया था, जो कलाकारों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. जाकिर हुसैन को 5 ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें फरवरी 2024 में तीन ग्रैमी अवॉर्ड मिले थे. जाकिर हुसैन ने कथक डांसर और टीचर एंटोनिया मिनेकोला से शादी की थी, जो उनकी मैनेजर भी थीं. उनकी दो बेटियां हैं, अनीसा कुरेशी और इसाबेला कुरेशी.

Tags: Zakir Hussain



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.