देश के स्वर्ण भंडार में अक्टूबर में RBI ने 27 टन सोना और जोड़ा, जानें कुल रिजर्व – India TV Hindi
भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने अक्टूबर में अपने भंडार में 27 टन सोना शामिल किया है। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। डब्ल्यूजीसी ने कहा है कि अक्टूबर में केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद बढ़कर 60 टन हो गई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के मासिक आंकड़ों पर आधारित डब्ल्यूजीसी के आंकड़ों मुताबिक, जनवरी से अक्टूबर तक कुल सोने की खरीद 77 टन हो गई। डब्ल्यूजीसी ने कहा कि आरबीआई द्वारा की गई यह खरीद 2023 की इसी अवधि की तुलना में पांच गुना बढ़ोतरी को दर्शाती है।
भारत का कुल स्वर्ण भंडार अब 882 टन
खबर के मुताबिक, अक्टूबर में हुई सोने की इस नई खरीद के साथ ही भारत का कुल स्वर्ण भंडार अब 882 टन हो गया है, जिसमें से 510 टन भारत में है। डब्ल्यूजीसी ने आगे कहा कि उभरते बाजार के केंद्रीय बैंकों ने बाजार पर अपना दबदबा बनाए रखा है, जिसमें तुर्की और पोलैंड ने जनवरी-अक्टूबर 2024 तक क्रमशः 72 टन और 69 टन अपने स्वर्ण भंडार में जोड़े हैं। अकेले इन तीन केंद्रीय बैंकों ने इस साल रिपोर्ट की गई कुल वैश्विक शुद्ध खरीद का 60 प्रतिशत हिस्सा लिया।
दिसंबर 2023 के बाद बना रिकॉर्ड
लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, तुर्की गणराज्य के सेंट्रल बैंक ने 17 टन जोड़ा, जिससे अक्टूबर लगातार 17वां शुद्ध खरीद का महीना बन गया और दिसंबर 2023 के बाद से रिकॉर्ड पर सबसे अधिक मासिक आंकड़ा दर्ज किया गया। अक्टूबर के आंकड़े अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर तिमाहियों के तिमाही योग को पार कर गए हैं। पोलैंड के नेशनल बैंक ने अक्टूबर के दौरान 8 टन की शुद्ध खरीद दर्ज की, जो लगातार सातवें महीने शुद्ध खरीद रही। कजाकिस्तान के नेशनल बैंक ने पांच महीने की शुद्ध बिक्री के बाद अपने भंडार में 5 टन सोना जोड़ा, हालांकि, देश एक शुद्ध विक्रेता बना हुआ है।
इन देशों ने इतना सोना जोड़ा
चेक नेशनल बैंक (CNB) ने 2 टन सोना जोड़ा, जिससे अक्टूबर में शुद्ध खरीद का यह लगातार 20वां महीना बन गया। CNB ने इस अवधि में 37 टन सोना जमा किया है, जिससे इसका कुल स्वर्ण भंडार 49 टन हो गया है। किर्गिस्तान ने अपने भंडार में 2 टन सोना जोड़ा, जिससे इसकी वर्ष-दर-वर्ष खरीद 6 टन के करीब हो गई और सितंबर 2023 के बाद से अक्टूबर में रिकॉर्ड उच्चतम मासिक शुद्ध खरीद दर्ज की गई। बैंक ऑफ घाना द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा, जिसने अक्टूबर में 1 टन सोना खरीदा था, से पता चला है कि अब इसका स्वर्ण भंडार 28 टन हो गया है।
Latest Business News