देसी मिस्त्री के दिमाग को सलाम! 7 धुर जमीन पर खड़ा कर दिया बिहार का ‘बुर्ज खलीफा’, देखने वाले हैरान



जहानाबाद. आपने दुनियाभर में ऊंची इमारत के लिए फेमस बुर्ज खलीफा का नाम सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बिहार के बुर्ज खलीफा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका कंस्ट्रक्शन देखने वाले लोगों को हैरान कर देता है. 7 धुर की जमीन पर बना ये चार मंजिला इमारत हर किसी को हैरान कर रहा है. ताजुब्ब की बात यह है कि इसे किसी इंजीनियर ने नहीं बनाया है और ही इसका कोई नक्शा इंजीनियर ने निकाला है. यह कारगुज़ारी देसी राजमिस्त्री के द्वारा किया गया है. इस इमारत को कोई समोसा बिल्डिंग तो कोई बुर्ज खलीफा कह रहे हैं. पटना के मसौढ़ी में बना यह इमारत अपने आप में करिश्मा है, जो लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

महज सात धुर जमीन पर बनी चार मंजिला बिल्डिंग ने आस-पास के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. कोई भी इस मकान के पास से गुजरता है तो, एक बार इसे देख कर जरूर हैरान हो जाता है. यह चार मंजिला इमारत मसौढ़ी में भारत पेट्रोल पंप के पास बना हुआ है. इतनी कम जमीन होने के बाद भी इस मकान में सारी सुख-सुविधाएं मौजूद है. इस मकान के चौड़ाई की बात करें तो सिर्फ सात फीट है. हालांकि, इस मकान को गांव के राजमिस्त्री ने इस कदर डिजाइन किया है कि इसमें बेडरूम, बाथरूम और किचन के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं हैं.

गांव के राजमिस्त्री का है ये करिश्मा

मसौढ़ी का यह चार मंजिला इमारत शहर के लोगों में एक नई पहचान बनाई है. लोग यहां ठहरकर इस कलाकारी को देर तक निहारते हैं. मकान मालिक सुभाष कुमार ने लोकल 18 को बताया कि हर फ्लैट पर दो रूम है. यह कमाल गांव के मिस्त्री ने किया है. इसका नक्शा भी खुद उसी मिस्त्री ने बनाया है, जिसने यह मकान को खड़ा किया है. हमें काफी विश्वास था कि यह काम वह कर देगा. मकान को ऐसे बनाया गया है कि चारो तरफ हवा आ सके. काफी अच्छा लगा था, जब यह मकान बनकर तैयार हो गया. एक साल में यह चार मंजिला बिल्डिंग बन गई थी.

पीछे से एक ही पीलर पर खड़ा है मकान

मकान के पीछे से एक ही पीलर दिया गया है. इस मकान का बनावट देख यहां के सिविल इंजीनियर तक हैरान हैं. जिस तरह से यह मकान तैयार किया गया है, वो हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहा है. वहीं, यहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि इस मकान को अब पूरे देश के लोग जान रहे हैं. यह चर्चा का विषय बनी हुई है. इसे बिहार का बुर्ज खलीफा कह सकते हैं. यह राजमिस्त्री का करिश्मा है. शुरुआत में इस मकान को बनते देखकर ऐसा लगता था कि कोई सड़क यहां पर बन रही है, लेकिन जब यह चारा मंजिला मकान बनकर तैयार हुआ तो फिर विश्वास हुआ.

Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.