धनुष ने 2 साल तक रिलीज नहीं होने दी नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री, मांगे थे 10 करोड़ रुपए, ये है पूरा कच्चा-चिट्ठा
मुंबई. साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा और टॉप एक्टर धनुष के बीच मनमुटाव अब पब्लिक प्लेस में आ गया है. नयनतारा के एक लंबे नोट में नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ से जुड़े विवाद पर एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया की धनुष की वजह से 2 साल तक उनकी डॉक्यूमेंट्री रिलीज नहीं हो पाई. वह उनकी परमिशन का इंतजार करती रहीं. धनुष ने जब परमिशन नहीं दी, तो उन्होंने 2015 की फिल्म ‘नानम राउडी धान’ के गाने को डिलीट कर दिया.
दरअसल, नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में ‘नानम राउडी धान’ में एक गाना था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष थे, तो इसके मालिक थे. नयनतारा का आरोप है डॉक्यूमेंट्री में इस गाने का इस्तेमाल करने के लिए धनुष ने 10 करोड़ रुपए की मांग की. इतना ही नहीं, इस फिल्म के बीटीएस डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल करने के लिए लीगल नोटिस भी भेज दिया.
नयनतारा ने अपना बयान जारी किया है.
नयनतारा ने अपने बयान में धनुष पर काफी गुस्सा दिखाया है. उन्होंने कहा कि वह उनकी तरह किसी रिलेटिव नहीं हैं. अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री से बाहर से आकर पहचान बनाई है. इसमें रजनीकांत और कई डायरेक्टर्स ने उन्हें सपोर्ट किया. उन्होने आगे, “एनओसी के लिए आपसे 2 साल तक जूझने और हमारी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री रिलीज के लिए आपकी मंजूरी का इंतजार करने के बाद…”
3 सेकेंड कि क्लिप इस्तेमाल करने पर कॉपीराइट का नोटिस.
नयनतारा ने आगे कहा, “हमने फाइनली एडिट किया और अभी के वर्जन के लिए सेक्रिफाइस किया. क्योंकि आपने कई अनुरोधों के बावजूद ‘नानम राउडी धान के गाने या सीन कट, यहां तक कि फोटोज के यूज की परमिशन देने से इनकार कर दिया.” नयनतारा ने आगे आरोप लगाया कि उनकी डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किए गए दृश्य लोगों के फोन से शूट किए गए थे और इस पर आपत्ति जताने के लिए धनुष की भी आलोचना की.
नयनातारा ने कानूनी लड़ाई लड़ने की वकालत की.
नयनतारा ने धनुष को बताया बुरा इंसान
नयनतारा ने आगे कहा, “यह आपका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है और आपके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ बताता है. मैं चाहती हूं कि आप अपने मासूम फैंस के सामने ऑडियो लॉन्च में मंच पर आधे भी ऐसे व्यक्ति होते, जैसा आप पेश करते हैं, लेकिन स्पष्ट रूप से आप जो ज्ञान देते हैं, उसका पालन नहीं करते, कम से कम मेरे और मेरे साथी के लिए तो नहीं.”
नयनतारा देंगी लीगल नोटिस का जवाब
नयनतारा ने धनुष द्वारा उनके खिलाफ़ ‘प्रतिशोध’ पर भी सवाल उठाया और कहा कि वह उनके कानूनी नोटिस का मुंहतोड़ जवाब देंगी. उन्होंने लिखा, “मुझे आपका कानूनी नोटिस मिल गया है और हम कानूनी तरीकों से इसका उचित जवाब देंगे. हमारी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के लिए ‘नानुम राउडी धान’ के एलिमेंट्स के इस्तेमाल के लिए एनओसी देने से इनकार करना कॉपीराइट के दृष्टिकोण से अदालतों में आपके द्वारा उचित ठहराया जा सकता है, लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि इसका एक नैतिक पक्ष भी है, जिसका बचाव भगवान की अदालत में किया जाना चाहिए.” धनुष ने अभी तक नयनतारा के हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Tags: Dhanush Movie, South Actress, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 15:18 IST