नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, Ex बॉयफ्रेंड और 1 लड़की को जिंदा जलाने का आरोप, लव ट्राएंगल बनी वजह?



नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी चर्चाओं में हैं. इस बार वह चर्चाओं में अपने किसी सोशल मीडिया पोस्ट या फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी बहन आलिया फाखरी को लेकर हैं.
नरगिस फाखरी की बहन को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है. उनपर हत्या का आरोप है. एक्ट्रेस की बहन ने जलन के कारण अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी नई गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है. आलिया ने कथित तौर पर दोनों को आग लगा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई.

‘डेली न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में एक दो मंजिला गैराज में आग लगा दी, जिसमें एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया ‘स्टार’ एटियेन रहते थे. बताया जा रहा है कि धुएं में सांस लेने और थर्मल चोटों की वजह से दोनों की मौत हो गई. मामले के सामने आने के बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और क्वींस क्रिमिनल कोर्ट में पेश किया. हालांकि, पेशी के दौरान उन्हें जमानत नहीं मिली है.

जिला अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज़ का बयान
जिला अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज़ ने एक बयान में कहा, ‘आलिया ने गलती से आग लगाकर दो लोगों की जान ले ली, जिससे एक पुरुष और एक महिला आग की लपटों में फंस गए. धुंए में सांस लेने और चोटों के कारण दोनों की मौत हो गई’.

नरगिस फाखरी की मां का सामने आया बयान
नरगिस फाखरी की तरफ से अब तक इस मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, उनकी मां ने न्यूज आउटलेट से बात की और इस बात से इनकार किया कि उनकी बेटी ने ऐसा कुछ भी किया है. उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि वह किसी को मारेगी. वह सबका ख्याल रखने वाली इंसान थीं.’ उसने हर किसी की मदद करने की कोशिश की’.

‘घर जला दूंगी, मार डालूंगी’ कहती थी आलिया
वहीं, मामले के गवाह ने कहा, ‘हमें कुछ जलने की हल्की सी गंध आई. मुझे नहीं पता कि यह गैसोलीन था या कुछ और. हम लोग बाहर भागे तो देखा कि सीढ़ियों पर रखे सोफे में आग लगी हुई थी. उन दोनों कों बाहर निकलने के लिए हमें उस सोफे पर कूदना पड़ा. स्टार मेरे साथ कूद गई लेकिन जैकब्स को बचाने के लिए वापस अंदर चली गई. आलिया पहले सभी से कहती थी कि वह उसका घर जला देगी, वह उसे मार डालेगी. हम बस उस पर हंसते थे.’

1 साल पहले रिलेशनशिप में थे एडवर्ड और आलिया
बता दें कि नरगिस की बहन आलिया 43 साल की है. एडवर्ड और आलिया पहले रिलेशनशिप में थे. रिपोर्ट के मुताबिक, एडवर्ड की मां ने बताया था कि बेटे का एक साल पहले ब्रेकअप हो गया था. लेकिन इसके बावजूद आलिया ने उसका पीछा नहीं छोड़ रही थी.

Tags: Entertainment news., Nargis Fakhri



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.