न कभी बनीं दुल्हन, न लिए 7 फेरे, बिना शादी टॉप एक्ट्रेस ने डायरेक्टर की विधवा बन गुजार दी जिंदगी



नई दिल्ली. रेखा ने साल 1990 में मुकेश अग्रवाल से शादी की थी और उसी साल एक्ट्रेस के पति ने आत्महत्या कर ली थी. पति की मौत के बाद भी रेखा हमेशा से अपनी मांग भरते आई हैं. अक्सर फैंस ये जानने की कोशिश में रहते हैं कि आखिर रेखा अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं. अब इस सवाल का जवाब भले ही ना मिला हो, लेकिन हिंदी सिनेमा में एक ऐसी एक्ट्रेस भी थीं जो ताउम्र प्यार को तरसती रहीं और जब उनकी जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी तो न जाने उनकी खुशियों को किसकी नजर लग गई. शादी के पहले ही एक्ट्रेस के प्रेमी की मौत हो गई जिसके बाद उन्होंने एक विधवा की तरह सफेद साड़ी में अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी.

एक्ट्रेस नंदा कर्नाटकी ने लगभग 3 दशक यानी 30 सालों तक बॉलीवुड पर राज किया था. उन्होंने महज 7 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू किया था. नन्ही सी उम्र में एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया उठ गया था जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए उन्हें फिल्मों की दुनिया में कदम रखना पड़ा. नंदा ने साल 1948 में रिलीज हुई फिल्म ‘मंदिर’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री की. साल 1956 में रिलीज हुई फिल्म ‘तूफान और दिया’ में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. इन फिल्मों के बॉक्स-ऑफिस पर सफल होते ही नंदा कर्नाटकी का बॉलीवुड में कद बढ़ते चला गया.

प्यार से दूर भागती रहीं एक्ट्रेस
फिल्मों की दुनिया में बेशुमार सफलता हासिल करने के बावजूद एक्ट्रेस की जिंदगी उतार-चढ़ाव भरी रही थी. उनकी निजी जिंदगी कभी भी उनकी फिल्मों की तरह गुलजार न हो सकी. काम पर अपना ध्यान बनाए रखने के लिए नंदा ने खुदको हमेशा प्यार और रिलेशनशिप के झंझटों से दूर रखा था. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के प्रदर्शन से हिंदी सिनेमा में सफलता की कहानी लिखते जा रही थीं और इसी बीच एक ऐसा शख्स था जो दिल ही दिल में उनसे काफी प्यार करता था. ये शख्स और कोई नहीं बल्कि डायरेक्टर मनमोहन देसाई थे.

मनमोहन देसाई ने कर ली थी शादी
मनमोहन देसाई एक्ट्रेस नंदा कर्नाटकी से मन ही मन प्यार तो बहुत करते थे, लेकिन कभी अपने प्यार का खुल के इजहार न कर सके. बॉलीवुड के गलियारों में मशहूर किस्सों की बात करें तो कहा जाता है कि मनमोहन देसाई ने जीवन प्रभा से सिर्फ इसलिए शादी की थी क्योंकि वो नंदा जैसी दिखती थीं. हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई थी ये कोई नहीं जानता है.

सगाई के बाद टूटा दुखों का पहाड़
कुछ ही समय में मनमोहन देसाई की पत्नी की मौत हो गई जिसके बाद उनके और नंदा के बीच नजदीकियां एक बार फिर बढ़ने लगीं. इस बार दोनों ने अपने रिश्ते को मुकम्मल करने का फैसला करते हुए सगाई कर ली थी. सगाई के 2 साल बाद ही मनमोहन देसाई की अपने घर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई जिसके बाद नंदा बुरी तरह टूट गईं.

विधवा बन गुजारी जिंदगी
बिना शादी के ही एक्ट्रेस ने मनमोहन देसाई की विधवा बनकर रहने का फैसला किया. यूं तो वो इस हादसे के बाद कम ही बाहर जातीं, लेकिन जब भी जातीं उन्हें सिर्फ सपेद रंग की सादी साड़ी पहने देखा जाता था. ताउम्र तन्हा रहने वाली नंदा ने कर्नाटकी ने साल 2014 में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news.



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.