न कुत्ता-न बिल्ली…इस कपल ने पाली है विदेशी छिपकली, बच्चों की तरह करते हैं प्यार, देखें Video



शौक बड़ी चीज है… यह कहावत तो हम सब ने सुनी है. किसी को शौक होता है महंगे कपड़ों का, किसी को शौक होता है महंगे घर का. लेकिन दिल्ली एनसीआर के पति पत्नी का शौक बेहद अजीब है, जो काफी वायरल हो रहा है. मोहल्ले वालों के बीच यह चर्चा का विषय भी बन गया है. वजह आपको भी हैरान कर देगी. दरअसल दिल्ली की रहने वाली जोया रहमान और उनके पति ने पाल रखी है इगुआना छिपकली जो देखने में ‘कोमोडो ड्रैगन’ जैसी लगती है.

इसे देखने वाले लोग डर जाते हैं. यही नहीं जिस तरह लोग अपने पालतू कुत्ते को गले में पट्टा बांधकर उसे मॉर्निंग और इवनिंग वॉक कराने के लिए लेकर जाते हैं, ठीक उसी तरह जोया रहमान अपनी इगुआना छिपकली के गले में पट्टा बांधकर और उसे कपड़े पहनाकर बाहर लेकर जाती हैं. जैसे ही वह इगुआना छिपकली को बाहर लेकर निकलती हैं, वैसे ही पूरा मोहल्ला घर के अंदर चला जाता है. तो कुछ लोग इसे देखकर फोटो खींचने लग जाते हैं. इसका नाम उन्होंने सुल्ताना रखा है.

मेक्सिको से आई है सुल्ताना
लोकल18 ने जोया रहमान से बात की तो उन्होंने बताया कि इगुआना छिपकली को उन्होंने मेक्सिको से करीब सात साल पहले मंगाया था. तब तक भारत में इसकी ब्रीडिंग नहीं होती थी. लेकिन अब भारत के केरल में इसकी ब्रीडिंग होने लगी है. उन्होंने बताया कि उनको कुछ अलग पालने का शौक था इसलिए इगुआना छिपकली को पाल लिया. इस पर खर्चा न के बराबर होता है. इसका कोई भी इलाज हमारे देश में फिलहाल अभी नहीं होता है इसीलिए जब भी इसे कोई दिक्कत होती है तो ऑनलाइन ही मेक्सिको के डॉक्टर से बातचीत करके इसका ट्रीटमेंट शुरू किया जाता है.

इसे भी पढ़ें – भाई हो तो ऐसा! न पालकी-न गाड़ी…बहन की विदाई के लिए मंगवाया हेलीकॉप्टर, देखें Viral Video

शुद्ध शाकाहारी है सुल्ताना
जोया रहमान ने बताया कि सुल्ताना बिल्कुल भी जहरीला नहीं है और गर्मियों में यह बेहद एक्टिव रहता है. सर्दियों में यह सुस्ती में आ जाता है, क्योंकि यह एक तरह से क्रोकोडाइल की प्रजाति का ही है. उन्होंने बताया कि खाने में यह शुद्ध शाकाहारी है. कीड़े मकोड़े तक नहीं खाता है. सिर्फ सब्जी फल यही इसे खाने में दिया जाता है. इसकी लंबाई लगभग पांच फिट है और वजन लगभग 5 से 6 किलोग्राम है. इसे पालने में लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि यह इंसानों के बीच आसानी से रह लेता है. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.

Tags: Ajab Gajab news, Delhi news, Local18



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.