पंजाब उपचुनाव: प्रताप सिंह बाजवा ने आप पर साधा निशाना, कहा- हर मोर्चे पर विफल रही – India TV Hindi


Image Source : PTI
प्रताप सिंह बाजवा

बरनाला (पंजाब): कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि वह सभी मोर्चों पर ‘विफल’ हो गई है।  समाज का हर तबका ‘ठगा महसूस’ कर रहा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता बाजवा ने यहां संवाददाताओं से यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा धान की खरीद और उठान में ‘सुस्ती’ के कारण किसान मंडियों में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। 

चुनावी वादा पूरा नहीं किया

बाजवा विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह ढिल्लों के पक्ष में प्रचार करने के लिए बरनाला पहुंचे थे। उनके साथ सांसद अमर सिंह एवं पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू भी थे। बाजवा ने कहा कि पिछले ढाई सालों में आम आदमी पार्टी ने अपना कोई चुनावी वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘किसानों, कर्मचारियों और महिलाओं से किया गया कोई भी एक ऐसा वादा हमें बताइए जिसे उसने पूरा किया हो।’’ 

हर तबका ठगा हुआ महसूस कर रहा 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भगवंत मान की सरकार ने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये  का वादा नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि बाद में मान ने दावा किया कि वह हर महिला को 1100 रुपये प्रतिमाह देंगे। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘महिलाओं को अबतक एक भी पैसा नहीं दिया गया है। हर तबका ठगा हुआ महसूस कर रहा है। वह हर स्थिति में विफल रही है।’’ धान खरीद के मुद्दे पर बाजवा ने कहा कि मंडियों में किसानों को ‘लूटा’ जा रहा है तथा उन्हें प्रति क्विंटल 300 रुपये की कटौती को स्वीकार करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। 

कुलदीप सिंह ढिल्लों के पक्ष में वोट डालने की अपील 

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री मान ने स्थिति का जायजा लेने के वास्ते राज्य में किसी अनाज बाजार में जाने की जहमत नहीं उठायी।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय खाद्य मंत्री से मुलाकात करना तथा धान के उठान में ‘सुस्ती’ का मुद्दा उठाना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि किसान गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी उर्वरक की कमी से अब भी जूझ रहे हैं। बाजवा ने लोगों से 20 नवंबर को उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों के पक्ष में वोट डालने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लों के दावे का प्रतिवाद करते हुए बाजवा ने कहा कि 2006 में कांग्रेस सरकार ने बरनाला को जिला घोषित किया , न कि यह किसी व्यक्ति के प्रयास से हुआ। इस सप्ताह के प्रारंभ में केवल सिंह ढिल्लों ने 2006 में बरनाला जिले का गठन किये जाने के श्रेय पर दावा किया था। बरनाला उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के अलावा आप के हरिंदर सिंह धालीवाला, अकाली दल (अमृतसर) के गोविंद सिंह मान और आप के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी गुरदीप सिंह बाथ चुनाव मैदान में हैं। 





Source link

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.