पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह ने शमी को लेकर दिया बयान, बताया टीम से जुड़ेंगे या नहीं – India TV Hindi


Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी को लेकर दिया बयान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जुड़ेंगे या नहीं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं, जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी पैट कमिंस संभाल रहे हैं, तो वहीं टीम इंडिया के लिए पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी की भूमिका में दिखाई देंगे। रोहित शर्मा जिनके दूसरे बच्चे का जन्म 15 नवंबर को हुआ था उन्होंने परिवार के साथ थोड़ा और समय बिताने का फैसला किया और इसी कारण वह टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड से नहीं जुड़ पाए। इस दौरे पर भारतीय टीम कई नए चेहरों के साथ पहुंची है। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से टीम में नहीं चुने गए थे। हालांकि शमी ने पिछले हफ्ते रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के साथ अपनी फिटनेस को साबित किया जिसके बाद से उनकी वापसी के कयास लगने शुरू हो गए थे। वहीं अब बुमराह ने भी पर्थ टेस्ट मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़ा अपडेट दिया है।

चीजें ठीक रहीं तो आप उन्हें ऑस्ट्रेलिया में देख सकते हैं

जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह टीम इंडिया का काफी अहम हिस्सा हैं और उन्होंने मैदान पर वापसी भी कर ली है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैनेजमेंट लगातार शमी भाई की फिटनेस को लेकर अपनी नजरें बनाए हुए है। यदि सबकुछ सही रहता है तो आप उन्हें इस दौरे पर भी खेलते हुए देख सकते हैं। बता दें कि टीम इंडिया को इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेलना है, जिसमें पहले औ दूसरे टेस्ट के बीच लगभग 10 दिनों का गैप मिलेगा। एडिलेड टेस्ट मैच से पहले जहां रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ चुके होंगे तो वहीं ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि शमी भी इस सीरीज के आखिरी चार टेस्ट मैच से पहले स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं।

रणजी ट्रॉफी में शमी ने हासिल किए थे 7 विकेट

मोहम्मद शमी ने बंगाल की टीम से खेलते हुए पिछले रणजी ट्रॉफी में इंदौर में खेले गए मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था जिसमें उन्होंने मैच में कुल 7 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दूसरी पारी में उन्होंने बल्ले से भी अहम योगदान देते हुए 37 रनों की पारी खेली थी। इस मुकाबले को बंगाल की टीम ने 11 रनों से अपने नाम किया था। वहीं शमी अब 23 नवंबर से शुरू होने वाली सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बंगाल की स्क्वाड का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS सीरीज से पहले IPL Mega Auction पर ये क्या बोल गए पैट कमिंस, बताया किस टीम पर है ज्यादा दबाव

IND vs AUS: वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया की दुखती रग पर रख दिया हाथ, माइकल वॉन को तुरंत लग गई मिर्ची

Latest Cricket News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.