पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया की तैयारियों को लगा झटका – India TV Hindi
IND vs PM Xi Match Weather Forecast: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज काफी बेहतरीन तरीके से करते हुए पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले को सिर्फ 4 दिनों के अंदर खत्म किया और उसे 295 रनों से अपने नाम करने के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब टीम इंडिया को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेलना है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मैच की तैयारी के लिए भारतीय टीम को कैनबरा में पीएम इलेवन के खिलाफ 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि अब इस मुकाबले के शुरू होने से पहले एक अड़चन भी सामने आ रही है, जिसमें टीम इंडिया की तैयारियों में कैनबरा का खराब मौसम खलल डाल सकता है।
बारिश होने की संभावना
कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन के खिलाफ पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच खेलना है। इस मुकाबले से पहले कैनबरा में मौसम काफी खराब देखने को मिला है, जिसमें 30 नवंबर को एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने की संभावना को जाहिर किया गया है। ऐसे में टीम इंडिया की एडिलेड टेस्ट की तैयारियों को एक झटका लग सकता है। भारतीय समयानुसार इस मैच की शुरुआत सुबह 9:10 पर होगी। कैनबरा में 30 नवंबर की सुबह और शाम के समय तेज बारिश की संभावना को जाहिर किया गया है हालांकि रात के समय मौसम थोड़ा साफ जरूर हो सकता है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर रहने वाली सभी की नजरें
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। रोहित जहां अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद पर्थ टेस्ट के बीच स्क्वाड का हिस्सा बने थे तो वहीं शुभमन गिल अनफिट होने के चलते नहीं खेल सके थे। अब रोहित जहां फिर से टीम के साथ जुड़ गए हैं तो वहीं गिल भी पूरी तरह से फिट हो गए हैं, ऐसे में पीएम इलेवन के खिलाफ होने वाले 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में इन दोनों ही प्लेयर्स के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, दूसरे टेस्ट में होगी इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री
पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, लिस्ट में ये चौंकाने वाले नाम भी शामिल
Latest Cricket News