पौष में सोमवती अमावस्या, सफला एकादशी कब ? जानें इस माह के व्रत-त्योहार
Paush Month Vrat Tyohar 2024: पौष का महीना आज से शुरू हो चुका है, ये माह सूर्य देव और पितरों को समर्पित है. मान्यता है इसमें पूर्वजों की आत्मा की शांति के किया गया पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति दिलाता है.
इनकी पूजा करने से घर में खुशहाली और जीवन में मान-सम्मान, धन की प्राप्ति होती है. इस महीने में सृष्टि में बहुत से बदलाव आते हैं. पौष माह में कौन से व्रत-त्योहार आएंगे आइए जानते हैं पूरी लिस्ट.
पौष माह 2024 व्रत-त्योहार
16 दिसंबर 2024 – पौष माह शुरू
18 दिसंबर 2024 – अखुरथ संकष्टी चतुर्थी
ये साल 2024 की आखिरी संकष्टी चतुर्थी होगी. ये व्रत भगवान गणेश को समर्पित है.इनकी आराधना से सुख-समृद्धि आती है.
22 दिसंबर 2024 – कालाष्टमी
26 दिसंबर 2024 – सफला एकादशी
ये इस साल की आखिरी एकादशी होगी. सफला एकादशी व्रत के प्रभाव से साधक पाप कर्मों से मुक्ति पाता है, सर्व कार्य सिद्ध और सफल होते हैं.
28 दिसंबर 2024 – प्रदोष व्रत
29 दिसंबर 2024 – मासिक शिवरात्रि
30 दिसंबर 2024 – पौष अमावस्या, सोमवती अमावस्या
इस साल पौष अमावस्या पर सोमवती अमावस्या का संयोग बन रहा है. मान्यता है इस दिन व्रत करने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. इस पूरे माह को छोटा पितृपक्ष भी कहा जाता है. अमावस्या तिथि पितरों के तर्पण के लिए खास मानी जाती है.
3 जनवरी 2025 – पौष विनायक चतुर्थी
5 जनवरी 2025 – स्कंद षष्ठी व्रतॉ
6 जनवरी 2025 – गुरु गोबिंद सिंह जयंती
इस दिन सिखों के आखिरी और दसवें गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ था. इन्होंने ही धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी.
10 जनवरी 2025 – बैकुंठ एकादशी, पौष पुत्रदा एकादशी
मान्यता है इस व्रत को करने से संतान संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती है. निसंतान दंपत्ति को योग्य संतान प्राप्त होती है.
11 जनवरी 2025 – प्रदोष व्रत
12 जनवरी 2025 – स्वामी विवेकानंद जयंती
13 जनवरी 2025 – पौष पूर्णिमा, माघ स्नान शुरू
पौष माह की पूर्णिमा बहुत खास मानी जाती है. इस दिन गंगा में स्नान करने वालों के जन्मों जन्मांतर के पापा धुल जाते हैं. पूर्णिमा तिथि पर लक्ष्मी-नारायण की पूजा का विधान है. पूर्णिमा का व्रत जीवन में सौभाग्य लेकर आता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.