प्रीति जिंटा की कार्बन कॉपी हैं ये टैलेंटेड एक्ट्रेस, डिंपल देख सन्न रह जाएंगे आप, 1 रोल से मचा दिया था तहलका
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी बला की खूबसूरती से फैंस को हमेशा अपना मुरीद बनाए रखा है. अपने करियर में वह तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं. शाहरुख खान की फिल्म दिल से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस तो हू-ब-हू उनकी ही तरह दिखती हैं. यूजर्स तो उनके डिंपल देख इसे इत्तेफाक बता रहे हैं.
प्रीति जिंटा ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. आज भले ही प्रीति एक्टिंग की दुनिया में उतनी सक्रिय ना हो लेकिन आज भी वो फैंस की फेवरेट हैं. खासतौर पर प्रीति जिंटा अपने डिंपल्स को लेकर काफी पॉपुलर हैं. उनकी मुस्कान के लोग दीवाने हैं. एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी डिंपल क्वीन हैं. अपनी खूबसूरती से उन्होंने पाकिस्तानी इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा है.
मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पसरा मातम
हू-ब-हू दिखती हैं प्रीति जैसी
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने करियर में उन्होंने कई टीवी शोज किए हैं. वो बिना मेकअप ही बला की खूबसूरत लगती हैं. एक्ट्रेस की पाकिस्तान में फैन फॉलोइंग भी काफी है. इतना ही नहीं इंडिया में भी उनके चाहने वाले कम नहीं हैं. उनका लुक देखकर हर कोई उन्हें प्रीति जिंटा जैसा बताता है. खुद एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर भी इसी तरह के कमेंट आते हैं.
हाला बनकर किया दर्शकों के दिलों पर राज
1 रोल से मचाया था तहलका
अपने करियर में हानिया आमिर ने कई हिट शोज में काम किया है. उनके कई शो और किरदार तो इंडिया में भी काफी पसंद किए गए थे. उनके शो मेरे हमसफर, दिल रुबा, मुझे प्यार हुआ था, इश्किया तो आज भी लोगों के फेवरेट हैं. इनमें मेरे हमसफर में निभाया उनका हाला वाला किरदार तो इतना पॉपुलर हुआ था कि आज भी लोग उन्हें हाला के नाम से जानते हैं.
बता दें कि प्रीति जिंटा और हनिया आमिर काफी हद तक एक जैसी नजर आती हैं. दोनों के ही चेहरे पर डिंपल भी दिखते हैं. दोनों के चेहरे, आंखें और आईब्रो काफी हद तक एक जैसे ही दिखते हैं. आज वह पाकिस्तान की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Preity zinta
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 13:22 IST