फायर नहीं वाइल्ड फायर निकली Pushpa 2, बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा भाऊ का कब्जा, 2 दिनों में 400 करोड़ के पार हुई कमाई


नई दिल्ली. ‘फायर नहीं, वाइल्ड फायर है पुष्पा…’ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का ये डायलॉग ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई पर सटीक बैठ रहा है. रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मूवी जबरदस्त बिजनेस कर रही है. दुनियाभर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डंका बज रहा है. सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म की कमाई 400 करोड़ के पार हो चुकी है. टोटल कलेक्शन जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसमें अल्लू अर्जुन का एक्शन अवतार एक बार फिर छा गया है. कमाल की बात है कि दो दिनों फिल्म ने वर्ल्डवाइड बंपर कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लेटेस्ट पोस्ट किया है. उनके मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दो दिनो में 400 करोड़ क्लब को पार कर लिया है.

(फोटो साभार: X@ManobalaV)

400 करोड़ के पार हुई ‘पुष्पा 2: द रूल’
मनोबाला विजयबालन के अनुसार ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 282.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 134.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 2 दिनों में 417.54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वैसे दूसरे दिन की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन 2 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई करना एक बड़ा रिकॉर्ड है.

भारत में 300 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने भारत में दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 90 करोड़ रुपये की कमाई की है. हिंदी वर्जन ने 55 करोड़, तेलुगु 27.1 करोड़, तमिल 5.5 करोड़, कन्नड़ 60 लाख और मलयालम भाषा में 1.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, पहले दिन फिल्म की 175 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 265 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

खलनायकी से बचाया करियर, फिर हीरोगिरी के चक्कर में बॉक्स ऑफिस पर डूब गई फिल्म, साल 2024 में लगा FLOP का ठप्पा

साल 2021 में आया था पहला पार्ट
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ में रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल, राव रमेश, सुनील, अजय घोष, धनंजय और प्रताप भंडारी जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. सुकुमार ने फिल्म का डायरेक्शन किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. 2021 में इस फिल्म का पहला पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ रिलीज हुआ था, जो उस साल की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी.

Tags: Allu Arjun, Box Office Collection, Fahadh faasil, South cinema News



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.