फिल्म चमेली में इंटीमेट सीन्स नहीं करने पर बोलीं करीना: राज कपूर की पोती से लोग ऐसी उम्मीद कैसे कर सकते हैं; साल 2003 में आई थी फिल्म
59 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिल्म चमेली करीना कपूर की पॉपुलर फिल्मों में से एक है। एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर फिल्म चमेली में काम किया था। इस फिल्म में करीना ने सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी। एक्ट्रेस ने फिल्म में इंटीमेट सीन्स दिए बिना अपने किरदार को निभाया था। फिल्म की रिलीज के बाद करीना ने एक इंटरव्यू में अपने रोल को फिल्म प्यासा में वहीदा रहमान के रोल के साथ कंपेयर किया था। करीना ने बताया कि कुछ लोगों का कहना था कि फिल्म चमेली में सेक्स अपील की कमी थी।
इंटीमेट सीन्स को लेकर बोलीं करीना
करीना कपूर ने सयैद फिरदौस अशरफ के साथ बातचीत में कहा था कि ‘जब इंडस्ट्री के लोग चमेली फिल्म को देख रहे थे, तो वो कह रहे थे कि अरे चमेली में इंटीमेट सीन्स मिसिंग थे। वो यह नहीं समझते कि प्यासा फिल्म में वहीदा जी ने भी इंटीमेट सीन्स नहीं किए थे। मुझे दुख है कि लोग राज कपूर की पोती से ऐसे सीन्स करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।’
करीना कपूर की फिल्म चमेली का एक सीन
मल्लिका शेरावत को भी सुनाई खरी-खोटी
करीना कपूर ने इंटरव्यू के दौरान मल्लिका शेरावत को भी खूब सुनाई थी। दरअसल, मल्लिका शेरावत ने कहा था कि राज कपूर की हिरोइनों ने भी खुद को स्क्रीन पर एक्सपोज किया था। जिसका जवाब देते हुए करीना ने कहा, उन्हें समझ नहीं आता कि वह क्या बोल रही हैं। उन्होंने खुद को मजाक बना लिया है। उन्हें ये सोचना चाहिए कि वो एक लीजेंड के बारे में बात कर रही हैं। राज कपूर ने स्क्रीन पर हमेशा महिलाओं को गरीमा और सलीके के साथ पेश किया है।
करीना को अच्छी लगी थी मर्डर फिल्म
करीना ने आगे कहा कि मल्लिका की फिल्म मर्डर में बहुत ज्यादा एक्सपोजर था। हालांकि एक्ट्रेस ने फिल्म को क्रिटिसाइज करने से मना करते हुए कहा कि वह मर्डर के मेकर्स का पब्लिसिटी स्टंट था। मैंने फिल्म देखी है यह अच्छी फिल्म है, मुझे बस लगा कि उसमें बहुत ज्यादा एक्सपोजर था।
साल 2003 में आई थी करीना की फिल्म चमेली
साल 2003 में रिलीज हुई थी चमेली
बता दें, करीना कपूर की फिल्म चमेली साल 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने सेक्स वर्कर चमेली का किरदार निभाया था। फिल्म का डायरेक्शन सुधीर मिश्रा ने किया था।
हाल ही में सिंघम अगेन में नजर आई थीं एक्ट्रेस
करीना कपूर का वर्कफ्रंट
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में सिंघम अगेन में नजर आई थीं। फिल्म में एक्ट्रेस ने माता सीता का किरदार निभाया है। साथ ही एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी।