‘फिल्म से मेरे करियर कोई फायदा नहीं मिला, ‘Pushpa’ में निभाया अहम रोल, Pushpa 2 में भी छा गया ये दमदार एक्टर
नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे फहाद फासिल को तो फिल्म में पहले से भी ज्यादा स्पेस दिया गया है. ऐसे में इस फिल्म की सफलता के बीच एक्टर का पुराना कमेंट वायरल हो रहा है.
पुष्पा 2 की सक्सेस के बीच फहाद का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म पुष्पा 2 दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. पुष्पा 2 का डंका दुनियाभर में बज रहा है. फिल्म ने 6 दिन में 645 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म की सफलता के बीच ही पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अहम खुलासा किया है.
मां से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, 12 साल छोटे एक्टर से लड़ाया इश्क, धर्मेंद्र ने देखते ही बना दिया हीरोइन
पहले पार्ट में भी खूब लूटी थी वाहवाही
‘पुष्पा’ ने रिलीज होते ही दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था. फिल्म के डायलॉग का तो लोगों पर ऐसा खुमार चढ़ा था कि हर कोई पुष्पा के ही डायलॉग बोलने लगा था. पहली फिल्म से विलेन फहाद फासिल ने भी अपनी एक्टिंग के दम पर खूब वाहवाही लूटी थी. दूसरे पार्ट में ही उनकी एक्टिंग काफी शानदार है. लेकिन अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि इस फिल्म से उन्हें कुछ खास सक्सेस नहीं मिली थी.
मुझे नहीं लगता फिल्म ने मेरे लिए कुछ किया है
फहाद फासिल ने इस साल की शुरुआत में फिल्म कंपेनियन को इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की थी. फिल्म में विलेन बने फहाद से पूछा गया कि क्या आप पुष्पा के बाद पैन इंडिया एक्टर बने थे. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता पुष्पा ने मेरे लिए कुछ किया है. या उस फिल्म में काम करने का मुझे कुछ खास फायदा मिला था. मैंने सुकुमार सर को कहा था कि मैं अपना सारा काम कर रहा हूं. मुझे नहीं लगता पुष्पा के बाद लोग मुझसे कोई जादू एक्सपेक्ट करते हैं. मेरा स्टफ मलयालम सिनेमा में है. ये बात बहुत साफ है.
बता दें कि ‘पुष्पा’ के मुकाबले ‘पुष्पा 2’ में पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत यानी फहाद फासिल की एक्टिंग में काफी वेरियंट हैं. इस बार उन्हें पहले से ज्यादा स्क्रीन स्पेस भी दिया गया है. फिल्म में पुष्पा भाव को सबसे ज्यादा परेशान भी इन्होंने ही किया है. फिल्म में उनके कैरेक्टर के लेयर भी देखने को मिल रहे हैं. कॉमेडी, नेगेटिव और दर्शकों को सीट से बांधने में भी वह कामयाब रहे हैं.
पुष्पा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 294 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. ये सबसे जल्दी 1000 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 ने 6 दिन में ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये फिल्म बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
Tags: Allu Arjun, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 18:14 IST