फेसबुक पर हुई 8 महीने के बच्चे की बिक्री, खुद मां बनी सेल्समैन, एक हफ्ते बाद लगाई ममता की गुहार!
‘पूत कपूत हो सकते हैं, लेकिन कोई माता कुमाता नहीं हो सकती.’ ये कहावत हम बचपन से सुनते और महसूस करते आ रहे हैं. मां अपने बच्चों के ऊपर सबकुछ न्योछावर करने को तैयार हो जाती है. खुद भूखे सो जाती है, लेकिन बच्चों की भूख मिटाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने चंद पैसों की लालच में फेसबुक मार्केटप्लेस में अपने 8 महीने के बच्चे को ही बेच दिया. चंद पैसों की लालच में ये महिला खुद सेल्समैन बन गई. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे को बेचने के एक सप्ताह बाद ही साउथ अफ्रीका के माबोपेन में रहने वाली इस महिला का अचानक हृदय परिवर्तन हो गया. अब वह ममता की गुहार लगा रही है कि कोई उसके बेटे को लौटा दे. हालांकि, महिला के नाम का खुलासा नहीं हुआ है.
महिला के ऊपर बाल तस्करी का आरोप लगा है. बताया जाता है कि अक्टूबर महीने में बच्चे की बिक्री हुई थी. महिला द्वारा किए गए दावों के अनुसार, इसने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक अन्य महिला के साथ नंबरों की अदला-बदली की और उससे बातचीत की. बातचीत होने के बाद दोनों दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया से कुछ ही दूरी पर स्थित सोशांगुवे प्लाजा में मिले. वहां इस महिला ने अपने 8 महीने के मासूम बच्चे को उस महिला को सौंप दिया, जो उसके बाद एक टैक्सी में बैठकर चली गई. साउथ अफ्रीकी वेबसाइट एसएनएल 24 से बातचीत में महिला ने बताया कि आर्थिक रूप से कठिन समय का सामना करने के कारण उसने अपने बच्चे को दूसरी महिला को बेच दिया. अब महिला बच्चे को खोने के बाद से दुखी है और ममता की गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे अपने किए पर पछतावा है. मैंने यह सब हताशा में किया. मैं अपने बच्चे के पालन-पोषण के लिए आर्थिक रूप से संघर्ष कर रही थी. मैं ठीक नहीं हूं. मुझे अपना बच्चा चाहिए. मैं अपने बच्चे से प्यार करती हूं.
8 महीने के मासूम को बेचने वाली इस महिला ने कहा कि जिस महिला ने मेरे बेटे को खरीदा, वो जोहान्सबर्ग में ऑरेंज फार्म के पास रहती है. पिछली बार जब मैंने उससे बात की थी, तो मैंने उससे कहा था कि मुझे गिरफ्तार होने का डर है. मैं उस महिला को बताना चाहती हूं कि मैंने जो किया वह गलत था.मुझे वह रास्ता नहीं अपनाना चाहिए था. महिला ने अफसोस जताते हुए यह भी कहा, “मुझे अपने बच्चे को सामाजिक कार्यकर्ताओं के पास ले जाना चाहिए था. मैंने लगभग दो सप्ताह जेल में बिताए और यह अच्छी जगह नहीं है. जेल में कोई आजादी नहीं है. मैं दिन में दो बार खाना खा रही थी.” वहीं, सोशांगुवे निवासी महिला के 25 वर्षीय प्रेमी ने जोर देकर कहा कि बच्चा उसका है. महिला के पास बच्चे की देखभाल के लिए पैसे नहीं थे. जब यह घटना हुई, तब मैं भी उसके साथ नहीं रह रहा था. मुझे लगा कि उसने बच्चे को अपने परिवार के पास भेज दिया है.
इस बारे में साउथ अफ्रीका के गुआटेंग पुलिस के प्रवक्ता कैप्टन टिंट्सवालो ने बताया, “महिला के ऊपर बाल तस्करी का मामला 19 अक्टूबर को दर्ज किया गया और उसी दिन गिरफ्तार भी कर लिया गया. इसके बाद उसे 21 अक्टूबर को गा-रंकुवा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था.” नॉर्थ वेस्ट नेशनल प्रॉसिक्यूटिंग अथॉरिटी (NPA) के प्रवक्ता सिवेनथी गुन्या ने खुलासा करते हुए यह आरोप लगाया गया है कि महिला ने फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने बच्चे को बेचने के लिए विज्ञापन दिया और एक दूसरी महिला ने बच्चे को खरीदने में रुचि दिखाई. उसने बच्चे को ले लिया और मां को हर महीने 1000 साउथ अफ्रीकी रांड (लगभग 4600 रुपए) देने का वादा किया, जब तक कि वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो जाती. लेकिन उसने पैसे नहीं चुकाए और उसका पता नहीं लगाया जा सका.” हालांकि, महिला को कोर्ट से जमानत मिल गई और इस मामले में अगली सुनवाई फरवरी 2025 में होगी.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 14:20 IST