बिग बॉस 18: सलमान खान ने खोली कंटेस्टेंट्स की पोल, नेशनल टीवी पर हुआ नया बवाल – India TV Hindi
Bigg Boss 18: हिना खान तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वह ‘बिग बॉस 18’ में स्पेशल गेस्ट के तौर पर होस्ट सलमान खान के साथ 24 नवंबर के एपिसोड में नजर आने वाली है। इस दौरान वह एक्टर को देख इमोशनल होते दिखाई देने वाली है और सलमान उनकी तारीफ करते नजर आएंगे। कई परेशानियों के बाद भी वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में लगी हुई है। वीकेंड का वार में भाईजान ने जमकर सबकी क्लास लगाई और साथ ही उस कंटेस्टेंट के नाम का भी खुलासा कर दिया, जिसका बिग बॉस के घर में एक भी दोस्त नहीं है। रजत दलाल की वजह से टाइम गॉड बने दिग्विजय राठी ने उनका नेशनल टीवी पर अपमान किया।
दिग्विजय और कशिश में हुई लड़ाई
सलमान खान ने जब कहा कि वह कशिश को बचाएंगे तो दिग्विजय ने साफ मना कर दिया। इसके बाद बिग बॉस ने दिग्विजय और कशिश को छोड़कर बाकी कुछ कंटेस्टेंट को कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाया। वहीं दूसरी ओर देखते ही देखते कशिश और यामिनी के बीच बिना बात के लड़ाई हो जाती है।
बिग बॉस ने बताया कंटेस्टेंट का गेम प्लान
बिग बॉस ने विवियन, अविनाश, रजत, शिल्पा, ईशा और करण से बात की। वहीं आज वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने उनके गेम प्लान के बारे में बात करते हुए। उनकी पोल खोल दी और सबकी जमकर क्लास लगाई। शो में कशिश और दिग्विजय के बीच हुई बातचीत का एक क्लिप भी दिखाया गया। दिग्विजय ने कशिश से कहा, ‘करण बहुत स्मार्ट है।’ उन्होंने ये भी कहा कि उनकी प्रयारिटी ट्रॉफी है। फिर सलमान सभी से पूछते हैं कि किसे ऐसा लग रहा है कि उनके साथ गेम हो गया है?
रजत दलाल-शिल्पा शिरोडकर में अनबन
रजत दलाल ने कहा कि शिल्पा शिरोडकर अब पहले जैसे नहीं सोच पा रही है। इस पर सलमान ने कहा, ‘ये एक रियलिटी शो है… यहां कोई आपको डायलॉग नहीं दे रहा है जो बोल रहे हो। आप इस शो में आए हो, लेकिन खुद के लिए खड़ा होना जरूरी है… आपको क्या रजत या विवियन की जरूरत है।’ इस पर एक्ट्रेस शिल्पा कहती है कि नहीं… मतलब मैं इस पर कुछ नहीं बोलना चाहती।’ सलमान गुस्से में कहते हैं कि साफ बात करें क्योंकि ये सब सही नहीं है।’ तब एक्ट्रेस कहती है कि हां मतलब विवियन चाहिए पर रजत नहीं तो सलमना कहते हैं कि आपके साथ हमेशा रजत ही थे।
सलमान ने शिल्पा को समझाया
सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि शिल्पा ने कितने लोगों से कहा है कि विवियन और करण ने उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आप अकेले आई हैं और अकेले ही आगे बढ़ना है। हालांकि, उन्होंने कहा कि रजत, शिल्पा के काफी काम आ रहे हैं तो साथ में रहने के लिए कहा है।
चाहत पांडे के दोस्त बने दुश्मनी
सलमान खान ने कहा, ‘अगर आपकी जगह मैं होता तो मुझे शर्म आती कि मैं एक भी रिश्ता इस घर में किसी से नहीं निभा सका और आप हंस रही हैं।’ चाहत पांडे ने बताया कि घर में अभी तक उनके कितने दुश्मन है और दोस्त एक भी नहीं है।