बिपाशा बसु का हीरो, अभिषेक बच्चन ने जिसे कह दिया था मैकेनिक, अब बन बैठा बिजनेसमैन
नई दिल्ली. जॉन अब्राहम ने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहे हैं. अपने 2 दशक के करियर में उन्होंने हर तरह के किरदार निभाकर खुद को साबित किया है. एक्टर का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. साल 2003 में आई फिल्म ‘जिस्म’ से डेब्यू करने वाले एक्टर की जोड़ी बिपाश बसु संग काफी हिट रही है. अब जॉन बिजनेसमैन बनने जा रहे हैं.
जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत में अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता था. खासतौर पर अपने लुक और अपनी फिटनेस से तो उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. लड़कियां उनके लुक पर जान छिड़कती थीं. आज भी एक्टर की फैन फॉलोइंग कुछ कम नहीं हुई है. अभिषेकी बच्चन संग एक फिल्म में भी उन्होंने अपनी बॉडी फ्लॉन्ट कर फैंस को हैरान कर दिया था.
VIDEO: बादशाह के गाने पर ‘मोरनी’ बनकर झूमीं शहनाज गिल, डांस पर फिदा हुए फैंस, इंटरनेट पर मच गई खलबली
जब अभिषेक ने जाहिर की थी दोस्ती
जॉन अब्राहम अपने अब तक के करियर में तकरीबन सभी के साथ बहुत अच्छा रिश्ता रहा है. अभिषेक बच्चन के साथ भी उनकी दोस्ती काफी अच्छी रही है. तकरीबन अपने हर को-स्टार के साथ वह काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं, इंडस्ट्री में उनके दोस्तों की बात हो तो ऑडियंस के दिमाग में सबसे पहला अभिषेक का ही आता है.‘दोस्ताना’ और ‘धूम’ जैसी फिल्मों में इन दोनों एक्टर्स ने साथ काम किया था और साल 2008 में आई करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना’ से इन दोनों एक्टर्स की दोस्ती जग जाहिर हो गई थी. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था.
मैकेनिक बनना था एक्टर बन गया
फिल्म दोस्ताना की शूटिंग के दौरान ही जॉन ने अभिषेक को बाइक चलाना सिखाया था. इस वक्त दोनों ने साथ में काफी समय बिताया था. इस बात का खुलासा खुद अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म ‘घूमर’ के प्रमोशन के दौरान किया था कि जॉन अब्राहम को फिल्मों से भी ज्यादा अपनी बाइक्स से प्रेम है. जॉन को बाइक चलाने का और बाइक रिपेयर करने का बहुत शौक है. मुझे तो लगता है कि वह मैकेनिक बनने के लिए ही जन्मा है, लेकिन गलती से मॉडल और एक्टर बन गया है. वह एक्टर नहीं होते तो मैकेनिक तो जरूर होते.’
बता दें कि एक इंटरव्यू में जब जॉन से पूछा गया कि वे मोटर स्पोर्ट्स और इंडियन रेसिंग फेस्टिवल से कैसे जुड़े, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, मुझे ये काफी दिलचस्प लगा था. इसके साथ ही जॉन ने हेलमेट बनाने के अपने नए बिजनेस क इस बारे में भी बात की. एक्टर ने कहा कि ‘अभी मैं फिल्मों और खेलों पर फोकस कर रहा हूं. मैं हेलमेट बनाने के बारे में भी सोच रहा हूं बीते एक साल से मैं इस प्लानिंग पर काम कर रहा हूं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., John abraham
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 15:14 IST