बिहार इज नॉट फॉर बिग्नर्स”…गांधी सेतु पर ट्रैफिक हुआ जाम, तो गाड़ी से उतरकर बारातियों ने काटा बवाल, Video Viral



पटना:- “बिहार इज नॉट फॉर बिग्नर्स” मीम की दुनिया का वो लाइन, जो तब प्रयोग में लाया जाता है. जब बिहार के लोग कुछ अलग कर देते हैं या यूं कहें कि कल्पना से परे कोई काम कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भीषण ट्रैफिक जाम में कुछ लोग डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल एक बारात गांधी सेतु पर भीषण ट्रैफिक जाम में फंस गई. गाड़ियां रुकी हुई थीं, और बाराती अपनी मस्ती पर काबू नहीं रख पा रहे थे.

फिर क्या था! गाड़ी में लगा म्यूजिक सिस्टम ऑन हुआ और बारातियों ने गाड़ी से उतरकर पुल पर ही ठुमके लगाने शुरू कर दिए. नीलकमल सिंह के भोजपुरी गानों की बीट्स पर ऐसा नाचा गया कि आसपास के लोग भी दंग रह गए. डांस का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गई और कॉमेंट बॉक्स “बिहार इज नॉट फॉर बिग्नर्स” से भर गया.

गांधी सेतु का बताया जा रहा वीडियो
वायरल वीडियो में एक पुल का सीन दिखाई दे रहा है. बनावट देखकर लग रहा है कि यह पटना का गांधी सेतु है. अगल-बगल गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. ट्रक भी है और छोटी गाड़ियां भी हैं. वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि भयंकर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. जाम में फंसे लोग ऊब रहे थे और शादी में डांस करने को उतावले हो रहे थे.

इसके बाद उन्होंने गाड़ी में लगे म्यूजिक सिस्टम को लाउड किया और गाड़ी के आगे जाकर डांस करने लगे. भोजपुरी गीतों पर बारातियों ने जमकर ठुमका लगाया. यह देख आसपास के लोग भी हैरत में पड़ गए. जब वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, तो वायरल हो गया. बारातियों का यह अंदाज देख हर कोई इस वीडियो को पसंद कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- अधिकारी नहीं, सिपाही-दारोगा लेवल का था पेपर, BPSC परीक्षा को लेकर गुरु रहमान ने बताया कटऑफ

गांधी सेतु का है वीडियो
भयंकर जाम में बारातियों का डांस वाला यह वीडियो नितेश निरमोही नाम के यूजर ने अपलोड किया है. इनके इंस्टाग्राम को खंगालने के बाद पता चला कि यह वैशाली के रहने वाले हैं और पुल की स्थिति को देख यह लग रहा है कि यह गांधी सेतु का है. कमेंट बॉक्स में भी कई लोगों ने गांधी सेतु की बात कही. हालांकि लोकल 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है. पिछले कई दिनों से अलग-अलग कारणों से पटना के गांधी सेतु पर ट्रैफिक जाम देखने को मिल रही है. लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस के प्रयास से जाम को फ्री करवाने का प्रयास किया जाता है.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Viral video



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.