बीमार कर्मी को बॉस ने नौकरी से निकाला, तो गूगल पर कंपनी के खिलाफ लिखा खराब रिव्यू, 2 साल की हो गई जेल!
सोचिए आप बीमार हों और आपको आपका बॉस सिर्फ इस वजह से नौकरी से निकाल दे, तो आपको गुस्सा आएगा या नहीं? बेशक आएगा, और वो गुस्सा आप कंपनी का नाम खराब करने में निकालेंगे! ऐसा ही एक शख्स ने भी किया. उसको जब नौकरी से निकाला गया, तो शख्स ने गूगल पर कंपनी का खराब रिव्यू दे दिया. उसके बाद उस आदमी को 2 साल (Man gets 2 year jail for negative review of ex boss) की जेल की सजा काटनी पड़ रही है! ये मामला दुबई का है और लोगों को काफी हैरान कर रहा है.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 33 साल के क्रेग बैलेनटाइन (Craig Ballentine) आयरलैंड के बेलफास्ट के रहने वाले हैं. वो पिछले साल करीब 6 महीने के लिए दुबई के एक कुत्तों के सैलून में काम किया करते थे. पर उन्हें उसी साल फाइब्रोमायल्जिया नाम की बीमारी हो गई, जिसमें इंसानी शरीर बहुत ज्यादा दर्द होने लगता है और उठना भी मुश्किल हो जाता है. उन्हें इसकी वजह से नौकरी से छुट्टी लेनी पड़ी. उन्होंने अपने बॉस को डॉक्टर का नोट भी दिया था, मगर उन्हें डॉक्टर ने भगोड़ा घोषित कर के नौकरी से निकाल दिया.
शख्स को 2 साल की जेल हो गई है. (फोटो: Detained In Dubai)
पूर्व बॉस के खिलाफ लिख दी नकारात्मक बात
बॉस के अनुसार उन्होंने दुबई के रोजगार नियमों का उल्लंघन किया था. इस वजह से उन्होंने नौकरी से निकाल दिया गया और उनके पासपोर्ट पर ट्रैवल बैन लगा दिया गया. उसे हटाने में उन्हें 2 महीने का वक्त लग गया और साथ ही उन्हें हजारों पाउंड खर्च करने लगे. उसके बाद वो अपने घर उत्तरी आयरलैंड जा पाए. जब वो आयरलैंड गए तब उन्होंने गूगल पर अपने पूर्व बॉस के लिए खराब रिव्यू लिख दिया. हाल ही में वो छुट्टियां मनाने अबू धाबी गए, पर उन्हें वहां गिरफ्तार कर लिया गया और दुबई ले जाया गया क्योंकि उनके ऊपर साइब क्राइम नियमों के तहत शिकायत दर्ज की गई थी.
छुड़ाने की कोशिश है जारी
अब वो यूएई में ही फंसे हुए हैं, और उन्हें 2 साल जेल की सजा हो गई है. वो आयरलैंड में अपनी नौकरी पर भी नहीं लौट पा रहे हैं. वहां पर वो ऑटिज्म सपोर्ट वर्कर की नौकरी करने लगे थे. डीटेंड इन दुबई संस्था की सीईओ राधा स्टर्लिंग अब क्रेग को छुड़ाने में मदद कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पहले भी उन्होंने देखा है कि लोगों को सिर्फ इस वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि उन्होंने कस्टमर सपोर्ट में किसी बिजनेस के खिलाफ शिकायत की है. यूनाइटेड अरब अमिरात में विदेशियों के खिलाफ साइबर क्राइम के कानून बुरे सपने की तरह हैं. वहां के वकीलों ने क्रेग के लिए कहा कि अब उनका छूट पाना बेहद मुश्किल है. क्रेग ने उस रिव्यू को डिलीट भी कर दिया था और माफी भी मांग ली है, मगर उन्हें राहत नहीं है. अब क्रेग को छुड़ाने के लिए कूटनीतिक एंगल पर गौर किया जा रहा है.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 12:27 IST