बॉलीवुड का वो विलेन, हीरोइन के करीब आते जिसका ठनका माथा, कर डाली बदले की प्लानिंग, फिर…
नई दिल्ली. 90 के दशक में धर्मेंद्र के छोटे लाडले बॉबी देओल पर्दे पर आए और आते ही छा गए. ‘बरसात’, ‘सोल्जर’, ‘बादल’, ‘हमराज’ जैसी कई फिल्मों के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में राज किया. बॉबी देओल को लोकप्रियता काफी तेजी से मिली, लेकिन अचानक से पर्दे से वो गायब भी हो गए. लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद उन्होंने पर्दे पर वापसी की. लेकिन इस बार हीरो नहीं विलेन बन उन्होंने धाक ऐसी जमाई कि वो डायरेक्टर्स के फेवरेट लिस्ट में शुमार हो गए. 90 के दौर में उन्होंने नामी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, लेकिन क्या आप जानते हैं 1997 में एक फिल्म के दौरान उन्हें रोमांटिक सीन शूट करना था, जैसे ही वो एक्ट्रेस के करीब गए, उनका माथा बदबू से भन्ना गया. क्या है ये किस्सा चलिए आपको बताते हैं.
बॉबी देओल ने इस किस्से का जिक्र फिल्मफेयर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में किया था. 1997 में एक्टर फिल्म ‘गुप्त’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ मनीषा कोइराला और काजोल साथ नजर आए थे. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान एक रोमांटिक सीन के दौरान उनके दिमाग एक्ट्रेस के मुंह की बदबू से भन्ना गया था.
बॉबी देओल के करियर की दूसरी फिल्म थी ‘गुप्त’
साल 1997 में बॉबी देओल ‘गुप्त’ में नजर आए. यह उनकी दूसरी फिल्म थी और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 18.23 करोड़ रुपए रहा था.
क्यों आ रही थी एक्ट्रेस के मुंह से बदबू?
दरअसल, ‘गुप्त’ की शूटिंग के दौरान का है. उन्हें एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ एक रोमांटिक सीन शूट करना था. एक्टर ने इंटरव्यू में बताया था कि मनीषा के साथ मेरी अच्छी बनती थी, हालांकि हम दोस्त नहीं बने. फिल्म ‘गुप्त’ में ‘बेचानियां’ गाने की शूटिंग के दौरान, उन्हें शॉट के लिए अपना चेहरा मेरे चेहरे के करीब लाना था. जैसे ही सीन के लिए शूट शुरू हुआ तो मुझे मनीषा के मुंह से भंयकर बदबू आने लगी. इसके पीछे कारण ये था कि उन्होंने शूट से ठीक पहले कच्चे प्याज से भरी चना चाट खाई थी. बॉबी ने कहा कि ये चमत्कार ही था कि मैंने उस सीन को करना मैनेज किया, क्योंकि तब मेरे दिमाग में रोमांस आखिरी चीज थी.
‘गुप्त’ को राजीव राय ने डायरेक्ट किया था.
बदला लेने की प्लानिंग भी हुई फेल
बॉबी ने बताया शूट तो पूरा किया लेकिन तय किया कि वो मनीषा से बदला लेंगे और इसके लिए उन्होंनेप्लानिंग भी की, लेकिन उस प्लानिंग में वो सफल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि फिल्म के फाइट मास्टर और उनके भाई का किरदार निभा रहे एक को-स्टार को मैंने प्याज खाने के लिए उकसाया, क्योंकि दोनों को एक्ट्रेस के साथ एक सीन करना था और मैंने उनसे कहा कि जब वह एक्ट्रेस के पास जाए तो जोर-जोर से सांस ले. उन्होंने कहा सीन शूट भी हो गया और हम सांस रोककर इंतजार करते रहे.
Tags: Bobby Deol, Entertainment Special, Kajol Devgn, Manisha Koirala
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 15:34 IST