भारत की वो ‘रहस्यमयी जगह’, जहां अपने आप पहाड़ चढ़ने लगती हैं गाड़ियां, असली वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!



दुनियाभर में आए दिन कई ऐसी घटनाएं घटित होती हैं, जिनके बारे में जानकर भरोसा नहीं होता. कभी कोई इंसान अपने पूर्वजन्म की बातें करता है, तो कोई खुद को भविष्य से आया हूं बतलाता है. कहीं पर कोई झरना नीचे गिरने की जगह ऊपर बहता है, तो कहीं लोग पानी पर बसकर जिंदगी गुजारते हैं. इन तमाम चीजों के बारे में जानकर हैरानी होती है. हालांकि, ये सारी बातें बिल्कुल सच होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही विचित्र जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत में ही स्थित है. इस रहस्यमयी जगह को देखने के लिए आप भी जा सकते हैं, जहां पर अपने आप बंद पड़ी गाड़ियां भी पहाड़ी की ओर चढ़ने लग जाती हैं. अगर इस जगह के बारे में किसी को जानकारी नहीं होगी, तो एक पल के लिए वो डर जाएगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि पहाड़ी से ढलान की ओर गाड़ियां बढ़ती हैं, लेकिन यहां पर ऊंचाई की ओर गाड़ियां अपने आप चलने लगती हैं.

बरमूडा ट्राएंगल से लेकर एरिया 51 जैसी रहस्यमयी जगहों के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. लेकिन लद्दाख के इस जगह से ज्यादातर लोग परिचित हैं. गाड़ियों के पहाड़ी चढ़ने की वजह से भी लोग अवगत हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि उस जगह का नाम क्या है? ऐसे में बता दें कि लद्दाख में स्थित इस जगह का नाम मैग्नेटिक हिल है. यहां पर जैसे ही गाड़ियां पहुंचती हैं और उन्हें न्यूट्रल करके बंद कर दिया जाता है, तो वे खुद ब खुद ऊंचे पहाड़ पर चढ़ने लग जाती हैं. इस पहाड़ को मिस्ट्री हिल या फिर ग्रैविटी हिल के नाम से भी जाना जाता है. कई वैज्ञानिक इस अनोखी जगह के रहस्य की गुत्थी को कई बार सुलझाने का प्रयास कर चुके हैं, जिसके मुताबिक पहाड़ी के मैग्नेटिक ग्रैविटी की वजह से ऐसा होता है. ऐसी ही एक जगह अमेरिका में भी है.

लेह-कारगिल हाईवे पर जब आप लेह शहर से तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो आपको यह जगह मिलेगी. एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके पीछे पहाड़ी का अपना चुंबकीय गुरुत्वाकर्षण है. पहाड़ी पर मैग्‍नेटिक फोर्स की वजह से एक बल पैदा होता है, जिससे वाहन ऊपर की खिंचे चले जाते हैं. हालांकि, स्थानीय लोगों का इस पहाड़ी को लेकर कुछ और ही मानना है. लद्दाख के रहने वाले लोगों की मानें तो यहां काफी पहले एक सड़क थी, जो लोगों को सीधे स्वर्ग की ओर ले जाती थी. जो लोग स्वर्ग जाने के योग्य थे, वो सीधे रास्ते से चले गए, लेकिन जो इसके काबिल नहीं थे, वे कभी भी यहां से नहीं जा सके. बता दें कि इस मैग्नेटिक हिल के पास से ही सिंधु नदी बहती है. जब आप मैग्नेटिक हिल रोड पर चढ़ेंगे तो कुछ दूरी पर ही पीले बोर्ड पर लिखा है कि आप अपनी गाड़ी को न्यूट्रल में पार्क करें. ऐसे में आप जैसे ही गाड़ी न्यूट्रल करते हैं, वो अपने आप आगे की ओर बढ़ने लग जाती है.

Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.