भालू ने किया कारों पर हमला, लोग करने लगे इंश्योरेंस क्लेम, जांच हुई तो पता चली ऐसी बात, उड़े सबके होश!


आप तो जानते ही होंगे कि जब कार को कुछ होता है, या वो किसी हादसे का शिकार होती है, तो लोग इंश्योरेंस क्लेम करते हैं. यानी इंश्योरेंस कंपनियां पैसे देती हैं और लोग उससे गाड़ी दोबारा बनवा सकते हैं. पर इंश्योरेंस के दावे करने के लिए लोगों को पूरी तरह इंश्योरेंस कंपनियों को संतुष्ट करना होता है, हर सबूत देना होता है कि गाड़ी में नुकसान कैसे हुआ. ऐसा ही अमेरिका में 4 लोगों ने किया, जिनकी कार में डैमेज हुआ था. उन्होंन दावा किया कि उनकी कार पर भालू (Bear attack car insurance scam) ने हमला कर दिया. पर इस कहानी में इंश्योरेंस कंपनी वालों को कुछ डाउट हुआ.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार दक्षिण कैलिफोर्निया (USA insurance scam) में एक अजीबोगरीब घटना हुई. यहां पर 4 लोगों को इंश्योरेंस फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया गया. हम उन्होंने क्या घपलेबाजी की? चलिए आपको बताते हैं. हुआ यूं कि चारों ने कंपनी में दावा किया कि उनकी गाड़ी पर भालू ने हमला कर दिया. इस घटना से जुड़ी वीडियो भी उन्होंने कंपनी को दे दिया. पर कंपनी को वीडियो में कुछ गड़बड़ लगी. उन्हें वो भालू असली नहीं लग रहा था. बेहतर जांच के लिए उन्होंने एक वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट को बुलाया और उसे वीडियो दिखाया.

भालू का कॉस्ट्यूम एक आदमी के घर से मिला. (फोटो: CA Dept of Insurance)

भालू ने कार पर किया हमला!
पर जब वीडियो को नजदीकी से देखा गया तो एक्सपर्ट ने पाया कि भालू के पंजे नकली लग रहे हैं. तब पता चला कि वो भालू असल में एक इंसान है, जिसने भालू जैसे कपड़े पहने. वो चारों लोग उस शख्स के साथ मिले थे जो भालू जैसे कपड़े पहना था. इस तरह वो कंपनी से पैसे एंठना चाहते थे. वीडियो में दिखाया गया था कि भालू ने चार लग्जरी, मर्सीडीज गाड़ियों पर हमला किया था.

घर में बरामद हुए बियर कॉस्ट्यूम
उन चारों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है और अब उनके चार्ज पर निर्णय लेना बाकी है. इस स्कैम से इंश्योरेंस कंपनी को 1 करोड़ से ज्यादा रुपये का नुकसान हुआ. जिन लोगों पर पुलिस को शक हुआ, उनके घर पर बियर का कॉस्ट्यूम भी बरामद हुआ, जिसपर भालू के बाल लगे थे. लॉस एंजेलिस के जिस हिस्से में ये घटना होने का दावा हुआ, वहां पर काफी भालू हैं. कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ के बायोलॉजिस्ट ने इस वीडियो का अध्ययन किया और पाया कि वो असल में इंसान हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.