भूलकर भी इस सांप के नजदीक न जाएं, बिना जहर एकसाथ 3 लोगों को सुला देगा मौत की नींद



खरगोन. भारत में सांपो की करीब 400 और अकेले मध्य प्रदेश में करीब 46 प्रजातियां पाई जाती है. इनमें चार सबसे जहरीले सांप 1. इंडियन कोबरा, 2. कॉमन करैत, 3. रसैल वाइपर और 4. सॉ स्केल्ड वाइपर होते है, जो इंसानी बस्ती में पाएं जाते है और जिनके काटने से व्यक्ति की कुछ ही पलों में मौत हो जाती है. लेकिन, एक सांप ऐसा भी है जिसमें जहर नहीं होता, लेकिन वह अपनी लंबाई की वजह से बड़ी ही आसानी से किसी भी व्यक्ति की जान ले सकता है. खरगोन के स्नेक एक्सपर्ट महादेव पटेल ने इस सांप के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है.

मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी स्नैक मैन महादेव सिंह पटेल ने लोकल 18 को बताया की जब भी सबसे बड़े सांपो की बात आती है तो अजगर का नाम सबसे ऊपर होता है. जन्म के समय इस सांप की लंबाई 12 से 15 इंच तक होती है. वयस्क होने पर अजगर 20 से 25 फिट का हो जाता है, जो बड़ी ही आसानी से एक साथ 3 इंसानों को निगलने में सक्षम है.

40 साल तक जीवित रहता है अजगर
स्नैक मैन ने बताया कि, अजगर जिसे इंग्लिश में पायथन भी कहां जाता है. भारत का सबसे लंबा सांप माना जाता है. इसकी अधिकतम लंबाई 25 फिट तक होती है और यह सांप 40 साल तक जीवित रह सकता है. अजगर की मांस पेशियां इतनी मजबूत होती है की वह किसी भी इंसान को चुटकियों में मसलकर रख सकता है. यहीं एक वयस्क सांप तीन इंसानों को एक साथ निगल सकता है. यहीं नहीं मगरमच्छ जैसे बड़े जानवरों को भी निगलने में सक्षम है.

बिना जहर ऐसे लेगा जान 
महादेव ने कहा कि अजगर में जहर नहीं होता, लेकिन  इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है की इंसान से लिपटकर उसकी जान ले लेता है. इसलिए पकड़ने की कोशिश नहीं करें. क्योंकि छह फिट के अजगर में भी इतनी ताकत होती है की अगर हाथ से लिपट जाएं तो हाथ को तोड़ सकता है. अगर किसी इंसान से लिपटकर पूरे शरीर को तोड़ मरोड़ सकता है. जिससे व्यक्ति की जान चले जाती है.

जानें बचाव के उपाय
हालांकि, एक्सपर्ट की मानें तो इंसानों को निगलने वाले दृश्य अधिकतर फिल्मों में ही देखे जाते है. हकीकत में 10 प्रतिशत केस में ऐसा होने के चांस है. लेकिंज फिर भी अजगर किसी इंसान को अजगर निगल लें तो उसे अधिकतम 5 से 10 मिनट के अंदर रेस्क्यू करके बचाया जा सकता हौज. लेकिन, यह तभी संभव है जब व्यक्ति अजगर के पेट में रहते हुए रेस्क्यू हो जाने तक सांस रोक सकने में सक्षम हो. आमतौर पर सामान्य व्यक्ति के लिए इतनी देर अजगर के पेट में सांस रोक पाना मुश्किल होता है.

Tags: Cobra snake, Local18, MP viral



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.