मंच पर बैठे थे PM मोदी…तभी CM नीतीश पहुंचे पास, किया कुछ ऐसा कि वीडियो वायरल


हाइलाइट्स

सीएम नीतीश ने फिर छूए पीएम मोदी के पैरपीएम मोदी और सीएम नीतीश का वीडियो वायरल पहले भी मंच पर पीएम मोदी के पैर छू चुके हैं सीएम नीतीश

पटना/दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दूसरे एम्स (AIIMS) का दरभंगा में शिलान्यास कर दिया है. माना जा रहा है कि दरभंगा एम्स के निर्माण पूरा होने पर बिहार में स्वास्थ्य क्रांति आ जाएगी. वहीं इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद थे. सीएम नीतीश कुमार ने एम्स के शिलान्यास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को खूब धन्यवाद दिया. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर सीएम नीतीश ने कुछ ऐसा कि जिसको देखते ही लोगों ने जोश में तालियां बजानी शुरू कर दी. वहीं क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम में अपना संबोधन पूरी कर वापस अपनी सीट पर लौट रहे थे. इस दौरान नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी के नजदीक पहुंचे और एक बार फिर से झुककर प्रधानमंत्री के पैर छूए. नीतीश कुमार के पैर छूते ही पीएम मोदी खड़े हो गए और नीतीश कुमार के दोनों हाथों को पकड़कर उनका अभिवादन किया. इस नजारे को देखते हुए मंच और कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मुस्कुरा कर तालियां बजानी शुरू कर दी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर एक बार प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू कर सब चौंका दिया है. इतना ही नही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास कार्यक्रम से इतने खुश थे कि लगातार कई मिनट तक प्रधानमत्री के तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे. इस दौरान उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम को उद्घाटन बता दिया. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का खूब धन्यवाद दिया. बता दें, इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार ने इसी साल पीएम मोदी के बिहार पहुंचने पर कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री के पैर छूए थे. लेकिन, इस बार खास बात यह रही कि सीएम खासतौर पर चलकर पीएम के पास आए और झुककर पीएम को प्रणाम किया.

बिहार सरकार के मंत्री नीरज बब्लू जहां एम्स के शिलान्यास को मिथिला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताई है. वहीं मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री के पैर छूने की बात पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आदर और सम्मान रखते हैं. उन्होंने पीएम का आभार व्यक्त किया है. विपक्ष बिना मतलब का इस बात मुद्दा बना रही है.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 13:42 IST



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.