मनोरंजन से भरपूर होगा हफ्ता! एक्शन-सस्पेंस का लगेगा जबरदस्त तड़का, 1 शो देख याद आ जाएगा बचपन



नई दिल्ली. अब दर्शकों को जितना किसी फिल्म के थिएटर रिलीज का इंतजार रहता है, उतनी ही बेसब्री से लोग उसके ओटीटी पर आने का इंतजार भी करते हैं. हर हफ्ते ओटीटी पर ऑडियंस को मनोरंजन के ढेरों ऑप्शन मिलते हैं. इस हफ्ते भी कई शोज और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. इनमें एक शो ऐसा है जिसे देख आपकी बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी. तो चलिए बताते हैं कौन-सा शो किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने वाला है.

इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाले शोज और फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है जिनमें डॉक्यूमेंट्री से लेकर फिक्शन शोज भी शामिल हैं. इस लिस्ट में आपको आपकी पसंद की हर चीज मिल जाएगी. एक्शन से लेकर सस्पेंस और थ्रिलर से रोमांस तक सबकुछ.

‘मूनवॉक’
‘मूनवॉक’ एक मजेदार वेब सीरीज है, जो दो चोरों तारिक पांडे और मैडी कपूर की कहानी है. ये सीरीज एक ट्रायंगल लव स्टोरी है. ये दोनों ही चोर एक ही लड़की से प्यार करते हैं और उसको इम्प्रेस करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते नजर आते हैं. अपनी महबूबा का दिल जीतने की हर कोशिश में ये दोनों चोर हर हद पार करते हैं जिसे देख आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. ये सीरीज 20 दिसंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी.

‘पानी’
इस साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में आई फिल्म ‘पानी’ को क्रिटिक्स ने खूब सराहा. जोजु जॉर्ज द्वारा निर्देशित फिल्म एक शादीशुदा जोड़े की कहानी है. ये फिल्म 20 दिसंबर को Sony LIV पर रिलीज होगी.

CID 2
CID- 90 के दशक के हर बच्चे का सबसे पसंदीदा शो था. ये टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो था जो अब एक बार फिर पर्दे पर वापसी को तैयार है. CID 2 21 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार को Sony TV और Sony LIV ऐप पर प्रसारित होगा.

यो यो हनी सिंह
‘द एलिफेंट व्‍ह‍िस्‍परर्स’ के लिए ऑस्‍कर जीतने वाली गुनीत मोंगा अब हिरदेश सिंह यानी यो यो हनी सिंह की जिंदगी पर डॉक्‍यूमेंट्री लेकर आ रही हैं. 90 के दशक के सबसे पॉपुलर रैपर हनी सिंह ने रैप फॉर्म को भारत में लोकप्रिय बनाया था, लेकिन फिर अचानक ही वो म्यूजिक इंडस्ट्री से गायब हो गए थे. अब गुनीत मोंगा सिंगर की विवादों से घिरी जिंदगी को पर्दे पर उतारने जा रही हैं. यो यो हनी सिंह की डॉक्‍यूमेंट्री 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी.

‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’
बोर्डिंग स्कूल में बनी वेब सीरीज ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ लड़कियों के जीवन की कहानी है. ये वेब सीरीज आज यानी 18 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है.

‘ट्व‍िस्‍टर’
‘ट्व‍िस्‍टर’ साल 1996 की ब्लॉकबस्टर फिल्‍म का सीक्‍वल है. ‘ट्व‍िस्‍टर्स’ OTT प्‍लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर आज 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Tags: OTT Platforms



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.