मलाइका ने बताया कॉलेज में कम अटेंडेंस रहती थी: हमेशा मां के पास कॉल आती थी, पढ़ाई करते टाइम ही काम करना शुरू कर दिया


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने मॉडलिंग करियर के शुरूआती समय के कुछ किस्से शेयर किए हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने काफी कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था।

कम अटेंडेंस की वजह से हमेशा मां को कॉल आते थे- मलाइका

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कर्ली टेल्स से बातचीत में अपने कॉलेज और मां से जुड़ा किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा- मां को अक्सर मेरी कम अटेंडेंस के कारण कॉलेज से कॉल आते थे।

कॉलेज के समय ही काम करना शुरू कर दिया था- मलाइका

इस बातचीत के दौरान मलाइका से एक सवाल पूछा गया कि उन्होंने कॉलेज में रहते हुए मॉडलिंग कैसे शुरू की। जिस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा- ‘मैंने जय हिंद कॉलेज में दो साल पूरे किए फिर उसके बाद मॉडलिंग शुरू कर दी थी। हालांकि, यह काफी मुश्किल था क्योंकि मेरी मां को कॉलेज से कॉल आने लग गए थे कि मेरी कॉलेज अटेंडेंस कम है। मेरी अटेंडेंस इसलिए कम हो गई थी क्योंकि मैंने कुछ एडवर्टाइजमेंट और कुछ शो में काम करना शुरू कर दिया था। कॉलेज से बार-बार कॉल आने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी मां को बताया कि वह काम करना चाहती हैं क्योंकि वह इंडिपेंडेंट रहना चाहती हैं।’

मलाइका ने साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म दिल से के गाने छैया छैया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

मलाइका ने साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म दिल से के गाने छैया छैया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

फेम और इंडिपेंडेंसी चाहती थीं एक्ट्रेस

इस बातचीत के दौरान एक्ट्रेस से एक और सवाल किया गया कि क्या वो फेम और इंडिपेंडेंसी चाहती थीं। इस सवाल का जवाब देते हुए मलाइका ने कहा- मैं हमेशा से इंडिपेंडेंट होना चाहती थी। मुझे कुछ ऐसा करना थी जिससे मुझे वेल्यू मिले। जहां तक पैसे की बात है, तो पैसा मेरे लिए इतना जरूरी नहीं था। अगर हम काम करते हैं तो पैसा तो मिलता ही है।

17 साल की उम्र में शुरू कर दी थी मॉडलिंग

17 साल की उम्र में शुरू कर दी थी मॉडलिंग

बड़ी बेटी होने के नाते काम करना चाहती थी- मलाइका

एक्ट्रेस ने कहा- मुझे काम इसलिए नहीं करना था कि मुझे अपना घर चलाने की जरूरत थी। लेकिन मुझे लगता था कि इससे मैं मेरी मां की मदद कर सकती हूं। ये एक अच्छा तरीका है क्योंकि मेरी मां सिंगल पैरेंट हैं। ऐसा नहीं है कि मेरी मां ने कभी इसकी उम्मीद की थी, लेकिन मुझे ही लगता था कि बड़ी बेटी होने के नाते यह मेरी रिस्पांसिबिलिटी है।

अक्सर मलाइका अपनी मां का जिक्र करती हैं

मलाइका अक्सर अपनी मां जॉयस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। साल 2022 में ग्राजिया के साथ एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपनी मां के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मां को हमेशा एक नए और यूनिक नजरिए से देखा है।

मेरा बचपन काफी अच्छा रहा है- मलाइका

इस बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा था- मेरा बचपन काफी अच्छा रहा, लेकिन मेरे लिए कुछ भी आसान नहीं था। मैं पीछे मुड़कर देखूं तो मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। लेकिन कठिन समय काफी कुछ सिखाता है। मेरे माता-पिता के अलग होने से मुझे अपनी मां को जानने का काफी मौका मिला।

11 साल की उम्र में हो गया था पैरेंट्स का तलाक

बता दें, मलाइका महज 11 साल की थीं जब उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था। उस समय मलाइका की छोटी बहन अमृता अरोड़ा सिर्फ छह साल की थीं। दोनों बहनें अपनी मां जॉयस के साथ ठाणे से चेंबूर चली गईं थी। तलाक के बाद दोनों की परवरिश मां जॉयस ने ही की।

खबरें और भी हैं…



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.