‘महाभारत’ बनाने से क्यों डर रहे आमिर खान? अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर खुलकर की बात- ‘ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है’
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में है. यह मूवी दो पार्ट में रिलीज होगी. इस बीच सुपरस्टार आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर बात की. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने समझाया कि भारत में इस तरह की पौराणिक फिल्म बनाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इसलिए वे इसे परफेक्ट तरीके बनाना चाहते हैं.
बीबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा, ‘यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और साथ ही यह डरावना है. यह बहुत बड़ा है और मुझे डर है कि कहीं कुछ गलत न हो जाए. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि यह हम भारतीयों के लिए काफी करीब है, यह हमारे खून में है. इसलिए मैं इसे सही तरीके से बनाना चाहता हूं. मैं हर भारतीयों को गर्व महसूस कराना चाहता हूं. मैं दुनिया को भी दिखाना चाहता हूं कि भारत के पास क्या है? मुझे नहीं पता कि यह कब होगा, लेकिन यह कुछ ऐसा है, जिस पर मैं काम करना चाहता हूं. देखते हैं क्या होता है. ‘
साल 2018 में शुरू हुई थी ‘महाभारत’ की चर्चा
राइटर अंजुम राजाबली ने साल 2018 में एक इवेंट के दौरान खुलासा किया था कि आमिर खान ‘महाभारत’ पर काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1000 करोड़ रुपये के बजट में बनाई जाएगी.
आमिर खान अब जारी रखेंगे एक्टिंग
आमिर ने आगे बताया कि वह आने वाले दिनों में और अधिक फिल्मों को प्रोड्यूस करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में और अधिक फिल्में प्रोड्यूस करना चाहता हूं और युवा प्रतिभाओं को मौका देना चाहता हूं. मैं एक्टिंग जारी रखूंगा. मैं आमतौर पर 2-3 साल में एक फिल्म करता हूं, लेकिन अगले दशक मैं हर साल एक फिल्म करने की उम्मीद कर रहा हूं. मैं उन कहानियों के साथ और अधिक फिल्में प्रोड्यूस करना चाहता हूं, जिन्हें मैं पसंद करता हूं.’
OTT की टॉप ट्रेंडिंग सीरीज, दमदार कहानी के सामने ‘कांतारा’ भी है फेल, पहले एपिसोड से शुरू होता है तगड़ा सस्पेंस
‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे आमिर
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान पिछली बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने करीना कपूर खान के साथ काम किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी. अब आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. इसमें दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इन दिनों आमिर ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं, जो ऑस्कर 2025 के लिए भारत से भेजी गई है.
Tags: Aamir khan, Entertainment news., Mahabharat
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 19:03 IST