महिंद्रा XUV से भी महंगा है ये कुत्ता, रखरखाव पर हर महीने 50 हजार का खर्चा, खाने में रोज चाहिए चिकन-मटन
नई दिल्ली: क्या आपने कभी ऐसा कुत्ता देखा है जिसकी कीमत एक महंगी कार के बराबर हो और जिस पर हर महीने हजारों रुपये खर्च किए जाते हों? इस कुत्ते की कीमत महिंद्र एक्सयूवी और होंडा अमेज कार के बराबर है. यानी इस डॉग को खरीदने के लिए आपको कम से कम 8 लाख रुपये चाहिए. यही नहीं एक मध्यम वर्गीय परिवार हर महीने जितना वेतन कमाता है उतने का खर्चा अकेले हर महीने इस कुत्ते पर आता है. इतना ही नहीं इस कुत्ते के ठाठ सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल गर्मियों में इसे एसी और कूलर दोनों चाहिए होता है. यकीनन यह सुनकर आपका सिर चकरा गया होगा और आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन इसे पालने की हिम्मत कर सकता है.
ये हिम्मत दिखाई है बुलंदशहर के रहने वाले विनायक प्रताप सिंह ने जिन्होंने इसे अपने पास पाल रखा है. असल में विनायक प्रताप सिंह दिल्ली में चल रहे पेट फेड इंडिया इवेंट में इसे लेकर पहुंचे थे. जहां पर इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. कोई इसे शेर कह रहा था तो कोई इसे भालू. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतना खतरनाक दिखने वाला यह कुत्ता असल में गुस्सैल बिल्कुल भी नहीं है. यह बहुत जल्दी इंसानों के साथ घुल मिल जाता है.
यह है कॉकेशियन शेफ़र्ड डॉग नाम है थॉर
इसके मालिक विनायक प्रताप सिंह ने बताया कि यह कॉकेशियन शेफ़र्ड डॉग है. कुछ लोग इसे कोकेशियान शेफर्ड भी कहते हैं. इसका नाम थॉर है और यह नर कुत्ता है. उन्होंने बताया कि इसे उन्होंने अमेरिका से मंगाया था. अमेरिका में इनके भाई रहते हैं. उन्होंने इस ब्रीड के कुत्ते का एक पूरा परिवार उन्हें दिया है, जिसमें मादा भी है. मादा को इन्होंने घर पर ही रखा है. सिर्फ नर को यहां लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि इसका वजन 72 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 75 सेमी है.
ऐसे हैं थॉर के ठाठ
विनायक प्रताप सिंह ने बताया कि कॉकेशियन शेफ़र्ड दिन में तीन बार खाना खाता है. इसमें चिकन, मीट के अलावा डॉग फूड शामिल होता है. ढाई सौ ग्राम चिकन यह रोज खाता है. इसका शैंपू, मेडिकल ट्रीटमेंट और इसके रहन सहन के साथ ही इसके पूरे रखरखाव पर हर महीने 50 हजार रुपए से लेकर 60 हजार रुपए तक का खर्चा आता है. गर्मियों में इसे एयर कंडीशनर और कूलर दोनों चाहिए होता है क्योंकि भारत की गर्मी यह बर्दाश्त नहीं कर सकता. यह ठंडे देशों में पाया जाता है. इसीलिए इसे सर्दियों में इसे कोई दिक्कत नहीं होती है. गर्मियों में इसे ठंडा पानी भी पिलाना पड़ता है और दिन में तीन बार नहलाना भी पड़ता है.
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 10:22 IST