महिला ने करवाई 100 प्लास्टिक सर्जरी, खर्च किए 10 करोड़, इंफेक्शन से हुई बीमारी, पर रुकने का नाम नहीं ले रही!


दुनिया में लोगों को बहुत सी चीजों का शौक होता है. पर ये शौक कब सनक में तब्दील हो जाता है, कोई नहीं जानता. ब्राजील की एक महिला अपनी ऐसी ही एक सनक की वजह से चर्चा में है. इस महिला को प्लास्टिक सर्जरी कराने की ऐसी सनक है कि उसने अपने पूरे शरीर की 100 से ज्यादा बार सर्जरी करवाई है. इतनी बार सर्जरी कराने की वजह से उसे इंफेक्शन भी हो गया है, जिससे वो बीमार भी पड़ गई है, पर वो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है! उसने एलान कर दिया है कि वो मरते दम तक सर्जरी करवाती रहेगी.

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील की जेसिका एलवेस (Jessica Alves) 41 साल की हैं और उन्होंने 100 से ज्यादा बार शरीर की सर्जरी करवाई है. उन्हें लोग प्लास्टिक सर्जरी एडिक्ट कहते हैं, पर उनका कहना है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते कुछ सालों में उन्होंने अपनी प्लास्टिक सर्जरी पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए हैं. हालांकि, उनका कहना है कि ये खर्चा नहीं, बल्कि खुशी पाने के लिए किया गया निवेश है.

महिला को इंस्टाग्राम पर 70 लाख लोग फॉलो करते हैं. (फोटो: Instagram/jessicaalvesuk)

नाक में हो गया सेप्सिस
उन्होंने हिप इंप्लांट, ब्रेस्ट इंप्लांट, फेसलिफ्ट, 12 नोज़ जॉब करवाए हैं, साथ ही अपनी 4 पसलियां भी हटवा दी हैं, जिससे उनकी कमर पतली लगे. दो साल पहले जब वो लास वेगास में थीं, तब अचानक उन्हें अपनी हिप में तेज दर्द महसूस होने लगा. वो फौरन अस्पताल भागीं. उसकी वजह से उनकी हिप में छेद करना पड़ा, जिसे ठीक होने में 2 साल का वक्त लग गया. करीब 2 हफ्तों तक वो ठीक से चल भी नहीं पाईं. उनका मानना है कि उनकी सबसे बड़ी गलती 5 साल पहले की थी. दरअसल, वो नाक की सर्जरी करवाने के लिए ईरान गए थे. डॉक्टर ने उन्हें बेहद पर्फेक्ट नाक दे दी थी. पर 2 हफ्ते बाद उनकी नाक लाल हो गई. उन्हें इन्फेक्शन हो गया, जिसके बाद सेप्सिस की कंडीशन पैदा हो गई.

बीमारी के बाद भी करवाएंगी सर्जरी
वो अपनी नाक से लगभग हाथ धोने ही वाली थीं. दुनियाभर में कई डॉक्टरों ने उनकी नाक की सर्जरी करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें डर था कि नाक कभी भी निकल आएगी. जैसे-तैसे उनकी कंडीशन में सुधार हुआ, पर वो इस कंडीशन के साथ भी खुश हैं और रुकने का नाम भी नहीं ले रही हैं. वो आगे भी सर्जरी करवाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वो इतनी सर्जरी करवा चुकी हैं कि आए दिन उन्हें शरीर के किसी हिस्से को फिर से ठीक करवाना पड़ जाता है. जेसिका का कहना है कि वो बूढ़ा नहीं होना चाहती हैं. इस वजह से 42 की होने से पहले ही उन्होंने एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया, मेडिटेशन करने लगीं और एंटी-ऑक्सिडेंट्स का सेवन करने लगीं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.