‘मुझे हर दिन कितनी टेंशन है’, बीच कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ बताने लगे दर्द, कही दिल की बात – India TV Hindi
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ निस्संदेह इस समय के सबसे लोकप्रिय गायक बन गए हैं। उनके कॉन्सर्ट भारत में हो रहे हैं और लोग गायक के दीवाने हो रहे हैं। इस दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके शो की टिकटें घोषित होने के तुरंत बाद ही बिक जाती हैं। उन्होंने दिल्ली, लखनऊ और जयपुर समेत कई शहरों में कॉन्सर्ट किए हैं। उन्हें आखिरी बार अपने दिल लुमिनाती इंडिया टूर के पुणे कॉन्सर्ट में देखा गया था, जहां उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में बात की थी। दिलजीत ने अपने पुणे कॉन्सर्ट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वे यह बात करते नजर आ रहे हैं कि योग उनकी निजी जिंदगी में कितना महत्वपूर्ण है।
एक्टर ने बयां किया तनाव
वीडियो में दर्शकों से बात करते हुए दिलजीत ने कहा, ‘जीवन में समस्याओं के बारे में बात करते हुए दिलजीत ने कहा, ‘परेशानियां आएंगी, जीवन में तनाव आएगा। मैं आपको यह भी नहीं बता सकता कि मुझे हर दिन कितना तनाव होता है, मुझे हर दिन किस तरह का तनाव होता है। इसलिए जितना बड़ा काम होगा, उतना ही बड़ा तनाव होगा, लेकिन यह आपके शरीर और दिमाग को एक साथ लाने में मदद करता है, इसलिए इस पर ध्यान केंद्रित करें।’
यहां देखें वीडियो
कब और कहां होंगे कॉन्सर्ट
दिलजीत के कॉन्सर्ट की बात करें तो अब यह 30 नवंबर को कोलकाता में होने जा रहा है, फिर वह 6 दिसंबर को बेंगलुरु में उसके बाद 8 दिसंबर को इंदौर और 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे। दिलजीत के दिल लुमिनाती इंडिया टूर का आखिरी चरण 20 दिसंबर को मुंबई और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा।
शराब को लेकर एक्टर ने कही थी ये बात
बता दें, रविवार को राज्य आबकारी विभाग ने आखिरी समय में ठोस कदम उठाया और दिलजीत के कार्यक्रम में शराब परोसने का परमिट रद्द कर दिया था। यह फैसला एनसीपी पार्टी की युवा शाखा और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल के साथ-साथ कुछ स्थानीय निवासियों और संगठनों द्वारा कार्यक्रम के विरोध के बाद लिया गया। लोगों का कहना था कि कार्यक्रम के दौरान शराब नहीं परोसनी चाहिए। इस महीने की शुरुआत में अहमदाबाद में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा था कि अगर सरकार ने देश भर में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया तो वे इस पर गाने बनाना बंद कर देंगे। ये बयान उनका तब आया जब इससे ठीक पहले हैदराबाद कॉन्सर्ट में उन्हें शराब वाले गानों को न गाने के लिए नोटिस दिया गया था।
Latest Bollywood News