‘मैं आई तो कोई मुझे गोली मार देगा’, क्यों राजनीति में नहीं आना चाहती सनी देओल की ये हीरोइन?


नई दिल्ली. बॉलीवुड की कई सफल और हसीन एक्ट्रेसेस ने एक्टिंग के साथ राजनीति में दस्तक दी. एक एक्ट्रेस तो ऐसी भी रहीं, जो एक बार नहीं 5 बार मुख्यमंत्री भी बनीं. हेमा मालिनी, जया बच्चन, जयाप्रदा, उर्मिला मातोंडकर और कंगना रनौत समेत कई सितारे हैं, जिन्होंने सिनेमा के पर्दे के साथ राजनीति के मंच से लोगों के बीत में खुद का साबित किया. चुनावी मौसम के आते ही कई स्टार्स चुनावी दंगल में किस्मत अजमाने के लिए आते हैं. हालांकि, कुछ ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने राजनीति के ऑफर को अपने करियर के चलते रिजेक्ट कर दिया. क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जिन्हें एक बार नहीं कई बार राजनीति में आने का न्यौता मिला, लेकिन उन्होंने हर बार इसे रिजेक्ट कर दिया.

खूबसूरत और सफल एक्ट्रेसेस में शुमार रवीना टंडन अपनी एक्टिंग के साथ अपनी बेबाकी की वजह से जानी जाती हैं. एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि राजनीति की दुनिया में वह कदम क्यों नहीं रख पाईं.

क्यों राजनीति में शामिल नहीं हो पा रही एक्ट्रेस?
1991 में हिट फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से डेब्यू करने वाली रवीना ने इंडस्ट्री को ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘आतिश’ समेत कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें ‘पटना शुक्ला’ में एक वकील की भूमिका में लोगों ने देखा था. महाराष्ट्र चुनाव के दौरान एक्ट्रेस का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर क्यों वो राजनीति में शामिल नहीं हो पा रही हैं.

‘मैं आई तो कोई मुझे गोली मार देगा’
वायरल वीडियो लेहरन पॉडकास्ट पर हैं, जो पुराना है. वीडियो में उन्होंने बताया है कि ईमानदारी और गलत कामों को बर्दाश्त न कर पाने की उनकी आदत के कारण उनके राजनीति में बने रहना चुनौतीपूर्ण हो जाता. उन्होंने कहा, ‘मैं जिस दिन राजनीति में आऊंगी तो मेरे इस व्यवहार की वजह से मुझे जल्द ही कोई गोली मार देगा.’

‘मैं सच को झूठ में नहीं बदल सकती’
अपनी बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं सच को झूठ में नहीं बदल सकती. मेरे लिए यह मुश्किल हो जाता है क्योंकि जो भी मुझे नापसंद होता है, वह मेरे चेहरे पर झलकता है और फिर मैं उसके लिए लड़ना शुरू कर देती हूं. आज की दुनिया में ईमानदारी शायद सबसे अच्छी नीति नहीं है. इसलिए जब भी कोई मुझसे राजनीति में शामिल होने के लिए कहता है तो मैं कहती हूं कि मैं आई तो बहुत जल्द मेरी हत्या कर दी जाएगी.

कई बार मिले ऑफर
रवीना ने वीडियो में बताया कि एक समय ऐसा भी आया था, जब वह राजनीति में आने पर गंभीरता से विचार कर रही थीं. ‘मोहरा’ एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें पश्चिम बंगाल, पंजाब और मुंबई समेत देश के कई क्षेत्रों में राजनीतिक सीटों के लिए ऑफर मिले थे. हालांकि, उन्होंने उन प्रस्तावों को रिजेक्ट कर दिया.

बेटी राशा जल्द करने वाली है डेब्यू
आपको बता दें कि रवीना की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. राशा अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आजाद’ में लीड रोल में नजर आएंगी. राशा के अगेंस्ट एक्टर अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे.

Tags: Raveena Tandon



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.