‘मैं कुछ नया करना चाहता था’, राज कपूर के परिवार से भाग गया था ये एक्टर, पूरे करियर में नहीं दे पाया 1 भी हिट



नई दिल्ली. शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर ने कहा कि उन्होंने राज कपूर और रणधीर कपूर से दूरी बनाए रखी. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह परिवार से दूर भाग गए थे. आदित्य राज कपूर ने अपने चाचा राज कपूर और चचेरे भाई रणधीर कपूर के साथ बिताए समय को याद किया है.

कपूर परिवार राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने की तैयारियों में जुटा है, जो शनिवार, 14 दिसंबर को है. इस मौके पर आदित्य राज कपूर. ने दिवंगत महान अभिनेता के बारे में खुलकर बात की. अदित्य राज कपूर, शम्मी कपूर के बेटे हैं, जो राज कपूर के भाई और कपूर परिवार के एक और दिग्गज हैं. आदित्य बताया कि उन्होंने राज कपूर और रणधीर कपूर से दूरी बना ली थी क्योंकि उन्हें लगा कि वह परिवार की सिनेमाई विरासत के हिसाब से लाइफ नहीं जी पा रहे हैं.

विनोद खन्ना की हीरोइन, अमिताभ बच्चन की हैं मुरीद, शत्रुघ्न सिन्हा और संजीव कुमार की इस हरकत से थी परेशान

एक्टर ने खुद किया खुलासा
ETimes को दिए इंटरव्यू में आदित्य राज कपूर ने कहा, ‘राज साहब – एक सिनेमाई कवि जिन्होंने लोगों के सामाजिक मंचों और रोमांस को देखने के तरीके को फिर से परिभाषित किया है. आज सिनेमा में बहुत कुछ बदल गया है. फिर चाहे वह स्क्रिप्ट, एडिटिंग या निर्देशन में हो, उन दिग्गजों की विरासत का हिस्सा है जिन्होंने अंधकार से परे सपने देखने की हिम्मत की. इसमें, श्री राज कपूर ने एक अहम भूमिका निभाई है. ‘

क्रांति ले आए थे राज कपूर
अपनी बात आगे रखते हुए एक्टर ने कहा, ‘मैं अक्सर सोचता हूं कि वह किस तरह की नियति को पूरा करने के लिए मजबूर महसूस करते थे. उन्हें कैसे पता चलता था कि वह ऐसी फिल्में बनाएंगे जो दर्शकों के दिल में घर कर जाएंगी. उन्होंने सामाजिक विषयों को चित्रित करके शुरुआत की, उन्हें रोमांस के साथ मिलाया, और किरदारों के बीच ऐसे रिश्ते स्थापित किए जो उन्हें अमर बना देते थे. उन्होंने भारतीय सिनेमा में क्रिएटिविटी की क्रांतिकारी ली दी थी.’

मैं क्या ही नया कर सकता था
आदित्य से जब पूछा गया कि शशि कपूर और राज कपूर के परिवारों ने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया, लेकिन शम्मी कपूर का परिवार हमेशा सुर्खियों से दूर रहा,आखिर इसकी क्या वजह है. जवाब में एक्टर ने कहा, ‘मैं हमेशा दूर ही रहा और सालों तक मैं राज अंकल या उनके बेटे रणधीर से मिलने से बचता रहा. (क्योंकि मुझे लगा कि मैं परिवार से भाग गया). क्योंकि मैं कुछ और करना चाहता था. राज अंकल ने सिनेमाई रूप से जो कुछ भी संभव किया उसके बाद, उसमें मैं क्या ही नया करता?.

बता दें कि पिता शम्मी कपूर और अंकल राज कपूर की तरह उन्होंने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया था. वह बतौर चाइल्ड एक्टर अपनी मां गीता बाली की फिल्म ‘जबसे तुम्हे देखा है’ में नजर आए थे. डेब्यू फिल्म में भी लगा था कि वह कुछ कर पाएंगे. लेकिन वह पिता और चाचा की तरह नाम कमाने में कामयाब नहीं हुए.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Raj kapoor



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.