‘मैं बिना सोए 2 दिन 2 रात शूटिंग कर सकता हूं’, वरुण धवन ने किया डायरेक्टर को कॉल, मांगी ये खास सलाह


नई दिल्ली. अपनी आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज को लेकर उत्साहित वर्सेटाइल अभिनेता वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह ‘जवान’ निर्देशक एटली से सलाह लेते नजर आए. वीडियो में अभिनेता, एटली से पूछते नजर आए कि बच्चों को कैसे सुलाएं.

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अभिनेता वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा, ‘पिक्ले पोम’ के साथ पिता की जिम्मेदारियां अब बहुत आसान हो गई है. एक बार फिर से जादू करने के लिए जीनियस एटली और हमारे थमन शिवकुमार घंटासाला को ढेर सारा प्यार. बच्चों से ज्यादा मैं इस गाने का आनंद ले रहा हूं.’ बेबी जॉन, बेबी जॉन सॉन्ग.

नशे की लत में डूब गए थे ये टैलेंटेड स्टार, एक पर तो बनाई गई थी फिल्म, दूसरी का करियर हो गया था बर्बाद

वरुण धवन ने किया एटली को कॉल
हाल ही में वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया है. सामने आए इस वीडियो में अभिनेता, एटली से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए. हाथ में दूध की बोतल पकड़े वरुण कॉल उठाते हैं और कहते हैं, ‘हैलो सर, ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. एटली जवाब देते हुए कहते हैं, ‘सर ‘बेबी जॉन’ के लिए मैं भी बहुत एक्साइटेड हूं.’

(फोटो साभार: instagram@varundvn)

वरुण ने निर्देशक से मांगी सलाह
इसके बाद वरुण को अपनी बेटी (लारा) की अंदर से आवाज आती है और वह एटली से कॉल पर बने रहने के लिए कहते हैं और खुद अंदर चले जाते हैं, जब वह अंदर से आते हैं तो उनकी हाथ में डायपर बैग दिखाई देता है. वरुण कहते हैं, ‘सर मैं बिना सोए 2 दिन 2 रात शूटिंग कर सकता हूं, लेकिन बच्चे को सुलाना बहुत मुश्किल है. सर, आप भी एक पिता हैं, मुझे आपकी सलाह चाहिए. इसके जवाब में एटली कहते हैं, ‘मैं पिछले एक साल से अपने बेटे मीर को सुलाने के लिए एक गाना बजाता आ रहा हूं. वरुण कहते हैं सर, ‘क्या आप मुझे अभी गाना दे सकते हैं? इस पर एटली कहते हैं, टगाना शनिवार को रिलीज होगा.’

बता दें कि वरुण धवन अपनी अपकमिंग ‘बेबी जॉन’ की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इससे पहले अभिनेता मुंबई में ताज होटल के सामने ‘नैन मटक्का’ गाने पर थिरकते नजर आए थे. 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर ‘बेबी जॉन’ रिलीज होने वाली है. फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं.

Tags: Bollywood news, Varun Dhawan



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.