मॉल में बेहोश हुई महिला, मामूली बीमारी समझ डॉक्टरों ने नहीं दिया ध्यान, फिर पता चली ऐसी बात कि उड़ गए होश!
ऐसा बहुत बार होता है कि लोग अपनी बीमारियों को हल्के में ले लेते हैं. पर जब जांच कराते हैं तो उन्हें अपने बारे में चौंकाने वाली बात पता चलती है और फिर वो चिंता में आ जाते हैं. ऐसा ही एक ब्रिटेन की महिला (Woman diagnose brain tumor viral video) के साथ भी हुआ, जो अचानक एक दिन एक मॉल में बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो उसे लगा था कि ज्यादा घूमने-फिरने से उसे एक इंफेक्शन हो गया है. उसने जब डॉक्टर को दिखाया, तब डॉक्टरों ने भी कंडीशन को हल्के में लिया. मगर जब उसकी जांच हुई, तब ऐसी बात पता चली, जिसे जानकर उसके होश उड़ गए.
मिरर वेबसाइट के अनुसार लंदन की रहने वाली बेला डेप्रीली (Bella Depreli) 30 जून को 30 साल की हो गईं. वो एक कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट हैं. उन्हें घूमना-फिरना बहुत पसंद है. अपने 30वें जन्मदिन वाले साल में उन्होंने प्लान बनाया कि वो अलग-अलग देशों की यात्रा पर निकलेंगी. उन्होंने भारत तक की यात्रा पर जाने का निर्णय लिया था. कहीं स्पा ब्रेक पर जाने वाली थीं और अपने दोस्तों का भी जन्मदिन मनाने को लेकर उत्साहित थीं. बेला ने साल की शुरुआत कोस्टा रीका से की थी, फिर वो लंदन के माइटी हूपला त्योहार में गईं. उनके आगे के भी कई प्लान थे.
महिला का अब इलाज चल रहा है. (फोटो: Bella Depreli/Brain Tumour Research/SWNS)
महिला को दिमाग में निकला ट्यूमर
पर अगस्त में वो एक मॉल में शॉपिंग करने गईं थीं जब अचानक उन्हें चक्कर आया और वो वहीं बेहोश होकर गिर गईं. उन्हें तुरंत ही लैंबेथ में सेंट थॉमस अस्पताल ले जाया गया. तब डॉक्टरों को लगा कि बेला को neurocysticercosis नाम की एक कंडीशन है. ये एक तरह का इंफेक्शन है जो दूसरे-दूसरे देशों में यात्रा करने की वजह से होता है. पर उसके बाद जब बेला का स्कैन हुआ, तो पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है, यानी वो ब्रेन कैंसर से जूझ रही थीं.
कैंसर से बहन और मां की हो चुकी है मौत
कुछ ही हफ्तों बाद बेला का ऑपरेशन हुआ और 1.2 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकाला गया. वैसे ये पहली बार नहीं है जब बेला के परिवार में किसी को कैंसर हुआ. बेला की बड़ी बहन की 2003 में 10 साल की आयु में कैंसर से मौत हो गई थी. वहीं उनकी मां की भी ब्रेस्ट कैंसर से मौत हो गई थी. बेला अब अपनी 6 हफ्तों की रेडियोथेरापी और कीमोथेरापी ट्रीटमेंट करवा रही हैं. उन्होंने अपने आप को खूब मजबूत किया है और वो कैंसर के सामने हार नहीं मान रही हैं. उन्होंने ठाना है कि ट्रीटमेंट के बाद भी वो ट्रैवल करने जाएंगी. बेला ने अब अपने ट्रीटमेंट के लिए पैसे रेज़ करना शुरू किया है और वो 7 लाख रुपये तक जमा कर चुकी हैं.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 08:46 IST