यशस्वी जायसवाल को नुकसान, आईसीसी रैंकिंग में जो रूट को इस बल्लेबाज ने दी चुनौती – India TV Hindi
आईसीसी रैंकिंग में एक बार फिर से उलटफेर दिखाई दे रहा है। हालांकि पिछली रैंकिंग के बाद से टीम इंडिया ने कोई मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन इसके बाद भी यशस्वी जायसवाल को नुकसान उठाना पड़ा है। भले ही जो रूट अभी भी पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज हों, लेकिन अब उन्हें अपने ही साथी से चुनौती मिलती हुई दिखाई दे रही है। इस बीच बड़ी बात ये है कि साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा ने टॉप 10 में एंट्री कर ली है।
आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 895 की हो गई है। पिछले ही मैच में वे अच्छा खेल नहीं दिखा पाए थे, इसलिए उनकी रेटिंग कम हुई है। इस बीच इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दो स्थानों की लंबी छलांग मारी है। वे अब 854 की रेटिंग हासिल कर चुके हैं। यानी हैरी अब जो रूट के करीब पहुंच रहे हैं और ज्यादा बड़ी बात नहीं, अगर आने वाले कुछ ही सप्ताह में उन्हें पीछे भी छोड़ दें। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान अभी भी पहले की ही तरह नंबर 3 पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 830 की है।
यशस्वी जायसवाल को दो स्थानों का हुआ नुकसान
भारत के यशस्वी जायसवाल जो अभी पिछले ही सप्ताह दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे, उन्हें अब नीचे आना पड़ा है। उनकी रेटिंग 825 की ही है, जो पहले थी, लेकिन अब वे नंबर चार पर पहुंच गए हैं। हैरी ब्रूक की वजह से जायसवाल को नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि उनके पास मौका होगा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे मैच में बड़ी पारी खेलकर फिर से उसी कुर्सी पर कब्जा किय जाए, जहां वे पहले थे।
टेम्बा बावुमा ने किया कमाल, दसवें स्थान पर पहुंचने में रहे कामयाब
इस बीच अगर इन टॉप 4 बल्लेबाजों के बाद की बात करें तो न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 753 की रेटिंग के साथ पहले की ही तरह नंबर 5 पर बने हुए हैं। भारत के ऋषभ पंत 736 की रेटिंग के साथ अभी भी नंबर 6 पर हैं। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस को दो स्थानों का फायदा हुआ है। उनकी रेटिंग अब 733 की है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को एक और स्थान नीचे आना पड़ गया हे, वे 726 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर खिसक गए हैं। पाकिस्तान के साउद शकील एक स्थान नीचे खिसक कर अब नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। इस बीच साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ने कमाल किया है। इस बार की रेटिंग में उन्हें 14 स्थानों का उछाल मिला है। वे अब 715 की रेटिंग के साथ नंबर 10 की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत रच सकता है इतिहास, WTC में ऐसा करने वाली बनेगी पहली टीम
IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले केएल राहुल ने इस बात को लेकर साधी चुप्पी, अभी जारी रहेगा सस्पेंस
Latest Cricket News