यहां मिल रहे हैं ‘रेंटल ब्वॉयफ्रेंड’, खाना पकाने से लेकर बातें बनाने तक में एक्सपर्ट, झट से करते हैं मम्मी-पापा को इम्प्रेस!



एक ज़माना था, जब लोगों की ज़िंदगी बिल्कुल सीधी लाइन पर चलती थी. पढ़ाई-लिखाई के बाद लोग शादी करते थे और अपना परिवार आगे बढ़ाते थे. हालांकि अर्थव्यवस्था और बाकी चीज़ें बदलने के बाद ये ढर्रा भी बदल गया. लोग अब अपने करियर और बाकी चीज़ों में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें शादी और डेटिंग के बारे में भी सोचने की फुरसत नहीं है. ऐसे में असली पार्टनर न मिले तो वे किराये के पार्टनर से ही काम चला लेते हैं.

दुनिया के बहुत से देशों में युवाओं के पास शादी के लिए समय ही नहीं है, ऐसे में वो रेंटल पार्टनर लेकर अपनी ज़रूरतें पूरी करते हैं. परिवार के प्रेशर में लड़कियां परिवार और रिश्तेदारों को खुश करने के लिए थोड़े पैसे खर्च करके ये खूबसूरत और परफेक्ट ब्वॉयफ्रेंड अपने साथ ले जाती हैं. ये ब्वॉयफ्रेंड होते भले किराये पर हैं, लेकिन परिवारवालों को इंप्रेस करने में इनका कोई जवाब नहीं है.

रेंट पर मिल जाते हैं ‘परफेक्ट ब्वॉयफ्रेंड’
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वियतनाम में लोगों को शादी करने की फुरसत ही नहीं है और वो किराये पर पार्टनर ले रहे हैं. मज़े की बात तो ये है कि लड़कियां इस मामले में ज्यादा आगे हैं. माता-पिता के प्रेशर और करियर बनाने के जुनून में वो रेंटल ब्वॉयफ्रेंड्स का ऑप्शन चुन रही हैं. रेंट पर मिलने वाले ब्वॉयफ्रेंड्स में वो सारे गुण होते हैं, जो घरवालों को अपने दामाद में चाहिए. वे खाना पकाने से लेकर बातें बनाने तक में बिल्कुल एक्सपर्ट होते हैं. देखने में इतने हैंडसम होते हैं कि सहेलियां देखकर ही जल जाएं और परफेक्ट दामाद को देखकर माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाए.

पैसे दे दो, ब्वॉयफ्रेंड ले लो …
इस तरह के ब्वॉयफ्रेंड को पाने के लिए आपको बस पैसे खर्च करने होंगे. सिर्फ डेट पर जाना हो तो इसके लिए 10-20 डॉलर यानि 800-1700 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर आपको इन्हें अपनी फैमिली से मिलवाना है, तो ये कॉस्ट थोड़ा बढ़ जाती है और करीब 1 मिलियन वियतनामी डॉन्ग यानि 3400 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. जो लड़के इस तरह के ब्वॉयफ्रेंड बनने का ऑफर देते हैं, उन्हें इस काम के लिए खुद को फिट, खूबसूरत और स्किलफुल बनाना होता है, ताकि उनकी डिमांड ज्यादा हो. वे एक हफ्ते पहले से ही उस लड़की से मिलना-जुलना शुरू कर देते हैं, जिसके साथ उन्हें जाना है. हां, ज़रूरी बात ये है कि इस तरह की सर्विस के कॉन्ट्रैक्ट में तय हो जाता है कि इस रिश्ते में न तो शारीरिक और न ही कोई भावनात्मक संबंध जुड़ेगा, ये शुद्ध तौर पर प्रोफेशनल रिश्ता है.

Tags: Bizarre news, Viral news, Weird news



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.