यूपी में भीषण हादसा : कार ने टेंपो में मारी टक्कर, पांच की मौत, छह की हालत नाजुक; दिल दहलाने वाली तस्वीरें



1 of 7

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़
– फोटो : संवाद

यूपी के श्रावस्ती में शनिवार को नेशनल हाईवे-730 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोगों की हालत गंभीर है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को अस्पताल भेजा। हादसा इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे पर हुआ। 




car collided with tempo In Shravasti five people died while six are in critical condition

2 of 7

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़
– फोटो : संवाद

बस्ती जिले के थाना सोरहा अंतर्गत नव्वागांव निवासी विजय चौधरी (32) पुत्र रामअचल अपनी एसयूवी कार यूपी 51 एआर 3569 बनवाने के लिए बहराइच लाया था। जहां से शनिवार को वह वापस लौट रहा था। इस दौरान कार पर गांव का ही सोहराब (42) पुत्र सफीउल्लाह भी था। 


car collided with tempo In Shravasti five people died while six are in critical condition

3 of 7

शव को कब्जे में लेती पुलिस।
– फोटो : संवाद

दस फीट दूर खड्ड में जा गिरी टेंपो

जैसे ही विजय कार लेकर बौद्ध परिपथ स्थित इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर पहुंचा। तभी रफ्तार काफी तेज होने के कारण अचानक सामने जा रही टैंपो को देख नियंत्रण खो बैठा। इससे कार अनियंत्रित हो आगे जा रही टैंपो से टकरा गई। रफ्तार तेज होने के कारण कार व टेंपो मार्ग किनारे करीब दस फीट दूर खड्ड में जा गिरी। 

 


car collided with tempo In Shravasti five people died while six are in critical condition

4 of 7

हादसे के बाद सड़क किनारे पड़े वाहन।
– फोटो : संवाद

नौ लोग गंभीर रूप से घायल

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान घटना में टैंपो सवार गिलौला के मोहम्मदानपुर निवासी अयोध्या प्रसाद (60) पुत्र चूड़ामणि व बहराइच के धरसवा निवासी मुरलीधर पुत्र जोखू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी अश्विनी दुबे के साथ पहुंचे सीओ सतीश शर्मा ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी इकौना पहुंचाया। 

 


car collided with tempo In Shravasti five people died while six are in critical condition

5 of 7

खंती में पड़ी कार और टेंपो।
– फोटो : संवाद

वहां चिकित्सक ने टैंपो सवार इकौना थाना क्षेत्र के पांडेय पुरवा निवासी लल्लन (44) पुत्र सूबेदार व बरईपुर निवासी ननके यादव (30) पुत्र मंगल प्रसाद तथा बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर सेवनाहे निवासी रफीक (40) पुत्र इद्रीस को मृत घोषित कर दिया। 

 




Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.