राहुल गांधी की प्रेस कॉफ्रेंस में बिजली गुल: भाजपा नेता संबित पात्रा ने कसा तंज, बोले- जयराम रमेश ने काटी होगी
राहुल गांधी और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा।
– फोटो : ANI
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉफ्रेंस में गुरुवार को अचानक बिजली गुल हो गई। इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बिजली कांग्रेस के ही जयराम रमेश ने काटी होगी। पात्रा ने यह भी कहा कि बिजली चले जाने पर राहुल गांधी अदाणी और दूसरों पर आरोप लगा रहे थे। जबकि उनका ऑफिस है, उनकी बिजली है। मुझे लगता है कि उनके पीछे बैठे लोगों ने ही बिजली काटी होगी। मुझे तो जयराम रमेश पर ही शक है।
दरअसल राहुल गांधी गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस में अदाणी समूह और मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे थे। इस दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। कुछ सेकेंड बाद बिजली आई तो राहुल गांधी बोले कि पता नहीं कौन सा अदाणी पावर और मोदी पावर है। हालांकि सब एक है।
राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बिजली गुल हो जाने पर तंज कसा। संबित पात्रा ने कहा कि बिजली चले जाने पर राहुल गांधी अदाणी और दूसरों पर आरोप लगा रहे थे। जबकि उनका ऑफिस है, उनकी बिजली है। मुझे लगता है कि उनके पीछे बैठे लोगों ने ही बिजली काटी होगी। मुझे तो जयराम रमेश पर ही शक है। सोचा होगा बहुत हो गया, अब काट दीजिए बिजली। राहुल गांधी तोते की तरह एक ही शब्द बोलते रहते हैं। उनके पास तीन शब्द हैं, अदाणी, अंबानी और चोर। उनके प्रेस कॉफ्रेंस में इन्हीं शब्दों का प्रयोग होता है।
‘ये भारत पर हमला करने का राहुल का तरीका’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “राहुल गांधी के पास वही चंद नाम हैं, वही चंद तरीका है। उन्होंने उसी तरह से फिर भाजपा पर आरोप लगाया है। मुझे याद है कि राफेल को लेकर राहुल गांधी इसी तरह खड़े हुए थे। कोरोना के समय में भी वह इसी तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे। ये राहुल गांधी का तरीका है भारत पर हमला करने का और जो स्ट्रक्चर भारत को बचाते हैं, उन पर हमला करने का।”
संबंधित वीडियो