रियल लाइफ वैम्पायर से लड़के ने की शादी, सच्चाई जानते ही दोस्तों ने तोड़े रिश्ते, क्या पीती है खून?



यदि आप से पूछा जाए कि क्या आपने कभी किसी रियल वैम्पायर को देखा है? या कभी उससे मिले हैं? तो यकीनन आप का जवाब होगा- नहीं. कई लोग वैम्पायर की मौजूदगी पर भी सवाल खड़े करेंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने खुद रियल लाइफ वैम्पायर घोषित किया है. इस महिला का नाम हेली (Hellie) है, जो अमेरिका की रहने वाली है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि हेली से जिस लड़के ने शादी किया, उसके दोस्तों ने उससे रिश्ता ही तोड़ लिया. रिश्ता तोड़ने की वजह बीवी का वैम्पायर होना बताया. इतना ही नहीं, हेली ने कहा कि उसे धूप में जब कमजोरी महसूस होती, त्वचा जलने लगती है, तब उसे ताकत की जरुरत पड़ती है. ऐसे में वो कई बार अपने पति से ही एनर्जी लेती है. यूं तो हेली खून नहीं पीती, लेकिन खून के रंग का सॉस उसे बेहद पसंद है. इन दोनों की स्टोरी को यूट्यूब चैनल ट्रूली (Truly) ने शेयर किया है.

बता दें कि हेली और जीन लगभग 2 साल से साथ हैं. हेली खुद को असल ज़िंदगी की वैम्पायर मानती है. उसके पति जीन को टिकटॉक के ज़रिए पहले से ही पता था कि हेली वैम्पायर है, लेकिन उसका कहना है कि उसे हेली के रियल लाइफस्टाइल के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी. हाल ही में ये दोनों लव डॉन्ट जज (Love Don’t Judge) शो में नजर आए. शो में जीन ने कहा कि साथ रहने के दौरान उसे एहसास होने लगा कि हेली अपनी वैम्पायर जैसी लाइफस्टाइल को लेकर कितनी गंभीर है. वह सिर्फ पॉपुलैरिटी के लिए सिर्फ ऑनलाइन कोई किरदार नहीं निभा रही है, बल्कि हेली को असल ज़िंदगी में लगता है कि वो वैम्पायर है. वो उनके जैसा ही अनुभव करती है. वहीं, हेली ने दावा किया कि दिन में बाहर निकलने पर उसकी एनर्जी खत्म हो जाती है. धूप में उसे मिचली, चिड़चिड़ापन और चक्कर आता है, तब उसे एनर्जी की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है. ऐसे में वो सार्वजनिक जगहों पर भी अपने पति से एनर्जी लेने लग जाती है.

हेली ने बताया कि उसके पति जीन ने शादी से पहले ही अपने शरीर से एनर्जी देने की सहमति दे दी थी. हालांकि, वो अपने पति से वैम्पायर की खून नहीं चूसती है, बल्कि एक-दूसरे के आमने-सामने बैठकर एनर्जी का आदान-प्रदान करते हैं. वहीं, जीन का कहना है कि जब मैं और हेली एक-दूसरे के करीब आने लगे, तो मेरे दोस्तों ने मुझसे मुंह मोड़ना शुरू कर दिया. जीन ने कहा, “मेरे दोस्त जानना चाहते थे कि मैं हेली के साथ रहकर सही फैसला कर रहा हूं, उन्होंने कहा कि वह धर्म पर हमला कर रही है और अजीबोगरीब कमेंट्स भी करने लगे, जिससे दोस्ती खत्म हो गई”. उन्होंने कहा कि कभी-कभी जब वह लोगों को हेली की पहचान के बारे में बताता है, तो लोग अजीब से सवाल पूछने लग जाते हैं. इनमें से कुछ लोग सख्त हो जाते हैं, तो कुछ असहज महसूस करते हैं”. स्थानीय न्यूजपेपर में भी हेली से जुड़ी खबरें पब्लिश हो चुकी हैं. इसके बाद इन लोगों का जीना मुहाल हो गया. कई लोग पूछते हैं कि क्या उसके नुकीले दांत उचित हैं? हेली ने आगे कहा कि जब भी वह बाहर जाती है तो लोग उसे घूरते हैं, सड़क पर उसे परेशान करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप वह अब अपने वर्तमान शहर में सहज महसूस नहीं करती.

Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.