लाखों के कर्ज में डूबी मजदूर महिला ने की खुदकुशी, पति के इलाज के लिए लिया था लोन – India TV Hindi



कर्ज में डूबी महिला ने की आत्महत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में कर्ज में डूबी एक महिला ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पियर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर छपरा के वार्ड संख्या-1 की निवासी पिंटू राम की पत्नी ललिता देवी ने खुदकुशी कर ली। घर की स्थिति ठीक नहीं थी। पति की तबीयत बराबर खराब रहती थी। लिहाजा छह महीने पहले महिला ने लोन लिया था। महिला मजदूरी कर किसी तरह तीन महीने लोन की किस्त भर पाई। उसके बाद किस्त नहीं चुका पाई और उस पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा था। 

लोन देने वाले लगातार महिला को किस्त का भुगतान करने का दबाव बना रहे थे। घर की माली हालत खराब थी और दूसरी तरफ पति बीमार था। लोन नहीं चुकाने पर बात सुनते-सुनते महिला तंग हो गई थी और फिर वो घर में फंदे से झूल गई।

किस्त नहीं चुकाने पर बदसलूकी

परिजनों ने बताया ललिता ने पांच समूह से लोन लिया था। समूह कर्मियों ने पैसा देने का दबाव बनाया था। महिला पर लाखों का बकाया था, जिसके लिए समूह लोन देने वाले कर्मी महिला को टॉर्चर कर रहे थे। पिछले दिनों महिला द्वारा असमर्थता जताने पर लोन देने वालों ने बदसलूकी करते हुए अनाप-शनाप बोलकर चले गए। इससे आहत होकर महिला घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। महिला पर करीब दो लाख का कर्ज था। गरीबी के कारण लोन चुकाने में असमर्थ थी।

पति के इलाज में पैसे खर्च होने लगे 

मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि ललिता और उसके पति मजदूरी कर घर चलाते थे। परिवार की हालत ठीक नहीं थी। ललित के पति की तबीयत काफी खराब हो गई थी। पति को इलाज कराने और घर चलाने के लिए ललिता ने समूह से लोन ले लिया था। हर महीने किस्त देना पड़ता था। ललिता शुरू में किसी तरह लोन की किस्त चुका देती थी, लेकिन पति के इलाज में लगातार पैसे खर्च होने लगे, जिसके बाद वह किस्त चुकाने में असमर्थ हो गई।

मृत महिला के दो बेटे और दो बेटियां हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि एक महिला फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। (रिपोर्ट- संजीव कुमार)

ये भी पढ़ें-

चुनाव में मिली करारी हार के बाद उद्धव ठाकरे का मन बदला, हिंदुत्व की ओर वापसी?

हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना का विस्तार, CM रेड्डी के निर्देश में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई तेज





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.