विराट कोहली ने पूरा किया अनोखा ‘शतक’, ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय; जानिए पहला कौन – India TV Hindi
Virat Kohli Matches Against Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। वहीं रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की एंट्री हुई है। दूसरी तरफ मैदान पर उतरते ही सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक अनोखा शतक लगा दिया है। कोहली ने ये शतक बल्ले से नहीं बल्कि मैच खेलने के मामले में लगाया है। उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 100वां मुकाबला है।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैच खेल चुके हैं। 91 मैचों के बाद महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स:
- सचिन तेंदुलकर- 110 मैच
- विराट कोहली- 100 मैच
- महेंद्र सिंह धोनी- 91 मैच
- रोहित शर्मा- 82 मैच
- रवींद्र जडेजा- 73 मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना चुके हैं 5000 से ज्यादा रन
विराट कोहली भारत की तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक 5326 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक शामिल हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 6707 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक शामिल हैं।
अभी सीरीज 1-1 से है बराबर
गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए बहुत ही अहम है। अभी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी से की और दूसरा मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। अब जो भी टीम टेस्ट मुकाबला जीतेगी वह 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी।
यह भी पढें:
IND vs AUS: गाबा टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हुए 2 बड़े बदलाव, आखिरकार मिली इस प्लेयर को जगह
सैम अयूब को मिला अपनी ही टीम से धोखा, साथी खिलाड़ियों ने नहीं दिया स्ट्राइक, शतक से चूके
Latest Cricket News