शतरंज: 18 साल के डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन – India TV Hindi


Image Source : TWITTER
गुकेश डी

भारत ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। भारत के शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। गुकेश डी ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर गुकेश चीन के डिंग लिरेन को 14वीं और अंतिम बाजी में हराया और वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे। गुकेश इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।

चीन के डिंग लिरेन का सपना टूटा

एक पखवाड़े तक चले इस वर्ल्ड चेस टूर्नामेंट के दौरान गुकेश ने कमाल का खेल दिखाया और कई बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। अंत में 14वीं बाजी अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। चीन के लिरेन ने 2023 में रूस के इयान नेपोमनियाची के खिलाफ उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में जीत के साथ वर्ल्ड चैंपियन बने थे लेकिन इस बार गुकेश ने उनका सपना तोड़ दिया।

गुकेश से पहले रूस के दिग्गज गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बने थे, जब उन्होंने 1985 में अनातोली कार्पोव को हराकर 22 साल की उम्र में खिताब जीता था। इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद गुकेश ने विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर के रूप में मैच में प्रवेश किया था। वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद ये खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन आनंद ने आखिरी बार 2013 में ये खिताब जीता था।

गुकेश ने पिछले साल मचाई थी सनसनी

गुकेश की वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की यात्रा पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई जब उन्होंने चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स टूर्नामेंट जीतकर कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाई थी। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में फाबियानो कारूआना और हिकारू नाकामुरा की अमेरिकी जोड़ी को प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन गुकेश ने सभी को पछाड़ते हुए कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर शतरंज की दुनिया में तूफान मचा दिया था और इनमें आर प्रज्ञानानंदा भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ टीम का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज फिर हुआ बाहर, 6 महीने पहले खेला था आखिरी मैच

IND vs AUS: हार के बाद टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ICC ने सुनाई बड़ी सजा





Source link

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.