शादी के रिसेप्शन में पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, हॉल में घुसते ही रह गए दंग! अंदर नजर आईं सिर्फ खाली कुर्सियां
दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी के दिन बेहद उत्साहित होते हैं. उनके उत्साह को परिवार और दोस्त ज्यादा बढ़ा देते हैं. कहीं अगर इस खास मौके पर कोई रिश्तेदार या दोस्त न पहुंचे तो दोनों को दुख भी बहुत होता है. पर अमेरिका के एक कपल को अपने रिसेप्शन पर दुख के साथ-साथ हैरानी भी हुई. वो इसलिए कि जैसे ही वो अपने रिसेप्शन (Bride Groom find no guests in reception) हॉल में पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. वो इसलिए क्योंकि अंदर सिर्फ खाली कुर्सियां पड़ी दिख रही थीं, एक भी व्यक्ति रिसेप्शन में नहीं मौजूद था.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार ओरेगॉन (Oregon, USA) की रहने वाली कालिना मैरी और उनके पति शेन ने हाल ही में शादी की. जब वो अपने वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे तो हॉल देखकर दंग हो गए क्योंकि उनके फंक्शन में और कोई नहीं आया था. सामने सिर्फ खाली कुर्सियां रखी थीं. काफी देर बाद सिर्फ 5 दोस्त फंक्शन में शामिल हुए. कालिना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस बात पर गुस्सा किया कि शादी में सिर्फ 5 लोग शामिल हुए!
शादी में आए सिर्फ 5 मेहमान
कपल ने कहा कि करीब 10 महीने पहले से उन्होंने हॉल बुक किया था. करीब 75 लोगों को डिजिटल निमंत्रण भेजा था और 25 लोगों को डायरेक्ट इन्विटेशन भेजा था. फंक्शन वाले दिन लड़की की मां ने उसे मैसेज किया था कि कोई भी नहीं आया है. जब 2 बजे वो पहुंचे तो उन्हें सिर्फ 5 लोग दिखाई दिये जहां 40 लोग तक आने की संभावना थी. कालिना ने कहा कि उन्हें ये बुरा लग रहा था कि खाना और ड्रिंक्स सब बर्बाद हो गया.
मैरी खुद को समझने लगीं बुरी इंसान
भले ही कोई मेहमान नहीं आया था, पर कपल ने सोशल मीडिया पर अपने नाच-गाने के वीडियोज पोस्ट किए और किसी की अनुपस्थिति को खलने नहीं दिया. हालांकि, मैरी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर लोग शादी में आए क्यों नहीं. उन्हें लगने लगा कि क्या वो बुरी इंसान हैं, जो उनके रिसेप्शन में कोई नहीं आया. कपल के इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट किया और अपनी हैरानी जताई. एक ने कहा कि अगर लोगों ने निमंत्रण को अपना लिया तो फिर वो आए क्यों नहीं! कपल 9 सालों से एक साथ थे और जनवरी में सगाई की थी. मैरी ने कहा कि वो अपने दुश्मन के रिसेप्शन के लिए भी ऐसा नहीं सोच सकते.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 16:31 IST