शोमैन की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी: राज कपूर देरी से आए तो रविंद्र जैन ने बना दी धुन, रोमांटिक म्यूजिक बनवाने कश्मीर लेकर गए
59 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र
- कॉपी लिंक
भारतीय सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर ऐसी शख्सियत थे, जिनके बारे में बहुत सारे किस्से मशहूर हैं। शोमैन की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर गायक-संगीतकार सतीश देहरा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। सतीश देहरा ने बताया कि अक्सर राज साहब किसी भी कार्यक्रम में देर से ही पहुंचते थे। जब कार्यक्रम के आयोजक देर से आने का कारण पूछते थे तो राज साहब कहते थे कि मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है। राज साहब की इसी बात पर रवींद्र जैन ने फिल्म ‘हिना’ का एक गीत तैयार कर दिया।
गायक-संगीतकार सतीश देहरा
हिना के गाने पहले ही फाइनल कर चुके थे राज कपूर
फिल्म ‘हिना’ राज कपूर साहब डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद इस फिल्म को उनके बड़े बेटे रणधीर कपूर ने डायरेक्ट की थी। इस फिल्म के कई गाने राज कपूर साहब पहले ही फाइनल कर चुके थे। उसी में से एक गीत है, ‘मैं देर करता नहीं देर हो जाती है’ भी है। गायक-संगीतकार सतीश देहरा कहते हैं- इस गीत को सुरेश वाडकर और लता मंगेशकर जी के साथ मुझे भी गाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
घर पर म्यूजिक टीचर से संगीत के रागों पर चर्चा करते थे
सतीश देहरा ने बताया कि राज कपूर साहब के बाद वैसा किसी का नाम जेहन में नहीं आएगा, युगों -युगों तक ऐसा इंसान नहीं आएगा। उनके बारे में दादू (रवींद्र जैन) कहा करते थे कि राज साहब संगीत के बड़े ज्ञाता थे। वे हर गाने गुनगुनाते थे। उनके घर पर म्यूजिक के टीचर आते थे। उनसे संगीत के रागों के बारे में चर्चा करते थे।
फिल्म के शीर्षक को लेकर असमंजस में थे
जब राज साहब ने ‘राम तेरी गंगा मैली’ की घोषणा की तो फिल्म के शीर्षक को लेकर बहुत असमंजस में थे। उनको लगा कि गंगा को मैली कैसे बता सकते हैं। उनके मन में सवाल यह था कि क्या लोग इस शीर्षक को स्वीकार करेंगे? तब रवींद्र जैन ने मुखड़ा बनाया कि ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते धोते’। यह मुखड़ा सुनते ही राज साहब गदगद हो गए। उन्हें लगा कि अब इस फिल्म के साथ सही न्याय कर पाऊंगा।
‘एक राधा एक मीरा’ सुनकर मिली थी फिल्म बनाने की प्रेरणा
राज कपूर साहब को ‘राम तेरी गंगा मैली’ बनाने की प्रेरणा रवींद्र जैन के गाए गीत ‘एक राधा एक मीरा’ से मिली थी। सतीश देहरा बताते हैं- दिल्ली के एक कार्यक्रम में रवींद्र जैन ने एक गीत ‘एक राधा एक मीरा’ गाया था। उस कार्यक्रम में राज कपूर साहब भी मौजूद थे। गीत सुनने के बाद राज साहब ने दिव्या जी (रविंद जैन की पत्नी) से पूछा था कि किस फिल्म का गीत है। उन्होंने कहा था कि यह किसी फिल्म का गीत नहीं बल्कि उनका खुद का सॉन्ग है। उसी गाने से प्रभावित होकर राज साहब ने ‘राम तेरी गंगा मैली’ की कहानी लिखी थी।
राज साहब को लगा रविंद जैन रोमांटिक गाने कैसे बना पाएंगे
‘राम तेरी गंगा मैली’ के समय ही रवींद्र जैन रामानंद सागर के रामायण के लिए गीत रिकॉर्ड कर चुके थे। सतीश देहरा बताते हैं- दादू ने कहा था कि एक बार उन्होंने राज साहब को रामानंद सागर साहब के ‘रामायण’ का गीत सुना दिया था। राज साहब बहुत खुश और चिंतित भी हुए। उन्हें लगा कि रामायण के लिए इतना अच्छा गीत बना दिए तो उनकी फिल्म के लिए रोमांटिक गीत कैसे बना पाएंगे?
रोमांटिक गाने बना सकें इसलिए रवींद्र जैन को कश्मीर लेकर गए
राज साहब दादू को कश्मीर लेकर गए। दादू को लगा कि राज साहब वहां म्यूजिक की सीटींग करेंगे, लेकिन एक हफ्ते तक म्यूजिक सीटींग की बात तक नहीं हुई। तब दादू ने राज साहब म्यूजिक सीटींग करने की बात याद दिलाई। राज साहब बोले कि म्यूजिक तो मुंबई में ही करेंगे। यहां इसलिए लेकर आया था कि ताकि रामायण दिमाग से निकल जाए और रोमांटिक गाने बना सकें।
________________________________________________________________________________
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर ये स्टोरी भी पढ़ें…
भास्कर सीरीज पार्ट-1 शोमैन राजकपूर के 100 साल:पिता ने नदी में फेंका, 7 की उम्र में भाइयों की मौत देखी; थप्पड़ खाकर मिली पहली फिल्म
साल 1930, जगह बॉम्बे का सेंट जेवियर स्कूल। स्कूल में नाटक चल रहा था। 6 साल के एक लड़के ने पादरी की तरह लंबा चोगा पहना हुआ था। चोगा लंबा था और लड़के की हाइट छोटी। मुश्किल से वो खुद को संभाल पा रहा था। मंच पर चढ़ा तो जोश में था, एक ही डायलॉग दो बार बोल गया। पूरी खबर पढ़ें…